बुलंदशहर: जिले की खुर्जा देहात पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी है. फिलहाल घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र का है. बीती रात पुलिस हजरतपुर बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने जब बाइक का पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई.
घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश की पहचान हाथरस जिला निवासी विकास के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बदमाश के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि बदमाश विकास लूट व डकैती के मामले में वांछित चल रहा था. बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल बदमाश का इलाज चल रहा है.