बुलंदशहर: पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आमिर खान पर यूपी के सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
गुलावठी नगर क्षेत्र के रहने वाले आमिर खान ने ट्विटर अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. इसके साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट भी की. इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे. शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अरुणा राय ने प्रभारी निरीक्षक गुलावठी सचिन मलिक के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आमिर खान को गिरफ्तार किया.
इस बारे में इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान पुत्र नसीर अहमद गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के भमरा गांव का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट करने की वजह से सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.