बुलंदशहर: जिले में बीवी नगर थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर ईंट भट्टे के विरुद्ध चौकीदार की लुटेरों ने हत्या (murder in bulandshahar) कर दी. शव को खाट से बांधकर ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए.
बीनीनगर क्षेत्र के गांव अलाबस बातरी मार्ग पर अमित पुत्र मोती का ईंट भट्ठा है. रविवार की देर रात चौकीदार हेमराज सिंह निवासी अलाबास बातरी और एक मुंशी भट्ठे पर मौजूद थे. सुबह भट्ठे पर काम करने पहुंचे मजदूरों ने बरामदे में पड़ी चारपाई पर हेमराज का शव देखा. हेमराज के हाथ और पैर चारपाई से बंधे थे और गले पर रस्सी के निशान थे. जबकि भट्ठा मुंशी मौके पर नहीं मिला. सूचना पर पहुंचे भट्ठा मालिक ने बताया की बदमाश भट्ठे पर खड़े एक ट्रैक्टर लूटकर फरार हुए हैं.
पहले सीसीटीवी तोड़ा फिर की लूटपाट: बुलंदशहर में चौकीदार की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस की जांच भट्ठे पर काम करने वालों के इर्दगिर्द घूम रही है. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी की केबल खींची और कैमरे फोड़ डाले. भट्ठे पर रखे संदूक और रजिस्टर को भी खंगाला. संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों को पहचान लेने पर चौकीदार हेमराज की हत्या की गई है. हेमराज के गले पर रस्सी पड़ी मिली है.
लूट के लिए नहीं की गयी हत्या: लोगों का कहना है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई है, पहले चौकीदार को बंधक बनाया गया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि फोरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई है. जो ट्रैक्टर बदमाश ले गए हैं, वो 18 साल पुराना है. मामले की जांच की जा रही है (up news in hindi).
ये भी पढ़ें- फोटो से सीएम योगी का सिर काटा, BJP कार्यकर्ता नाराज