बुलंदशहर: जिले में एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले ने खूनी संघर्ष का रूप घारण कर लिया. दरअसल, गांव के ही एक लड़के ने गांव की रहने वाली एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी. जानकारी होने पर लड़की के भाई ने आरोपी लड़के की पिटाई कर दी. पिटाई होने से झल्लाए आरोपी लड़के ने कार लेकर आकर लड़की पक्ष की दो महिलाओं पर चढ़ा दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
जानें क्या है मामला:
- दरअसल, दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष का यह मामला बुलंदशहर जिले के एक गांव का है.
- यहां गांव में रहने दबंग पक्ष के लड़के नकुल ने गांव में ही एक परिवार की लड़की से छेड़छाड़ कर दी.
- बहन के साथ हुई छेड़खानी की जानकारी होने पर भाई ने आरोपी नकुल को पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया.
- सरेआम बेइज्जती के बाद आरोपी नकुल वहां से निकलकर अपने घर पहुंचा और कार लेकर वापस लड़की के घर के बाहर आकर खड़ा हो गया.
- लड़की के परिवार वाले खाने के बाद जैसे ही घर से बाहर निकले, तभी नकुल ने उन पर कार चढ़ा दी.
- मौके पर लड़की की मां और चाची की मौत हो गई, जबकि लड़की का भाई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
- दोनों घायलों का इलाज बुलंदशहर जिला अस्पताल में चल रहा है.
पीड़ित परिवार का घर पुराने एनएच-91 पर है. दो महिलाओं की मौत के बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने दोनों शव पुराने एनएच-91 पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एसएसपी
एसएसपी एन कोलांचि ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि देर रात पीड़िता के परिवार की तरफ से सिर्फ एक्सीडेंट की तहरीर दी गई थी, जिसमें छेड़छाड़ का कोई जिक्र नहीं किया गया था, लेकिन सुबह जैसे ही मृतक परिवार के लोग दोनों महिलाओं के शव लेकर घर पहुंचे तो जाम लगा दिया. पुलिस ने बाद में छेड़छाड़ और गाड़ी से कुचलने के बाद हत्या की तहरीर ली, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
शराब के नशे में था आरोपी
एसएसपी एन कोलांचि ने बताया कि आरोपी नकुल शराब के नशे में था, इस वजह से उसको प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल नहीं किया गया. प्रेस कान्फ्रेंस में एसएसपी पूरी घटना को छेड़छाड़ से जोड़ने की बात से मुकरते नजर आए और घटनाक्रम को एक्सीडेंट बताया. हालांकि छेड़छाड़ की बात पर जांच करने की बात एसएसपी ने कही है.