बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के मोतीबाग इलाके में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने भाजपा नेता के घर में घुसकर धावा बोलकर करीब 10 लाख रुपये की नगदी लूट ली. लूट करके भाग रहे बदमाशों का शोर मचने पर भीड़ और पुलिस ने पीछा किया. एक बदमाश को लूटी नगदी में से 8 लाख 30 रुपये के साथ दबोच लिया गया. जबकि बाकी रकम उसका साथी लेकर भाग निकला. बाद में नगर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
भाजपा नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संजीव अग्रवाल अपने भाई ब्रज मोहन के साथ मोतीबाग स्थित मकान में रहते हैं. बुधवार को बाइक सवार बदमाश भाजपा नेता के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाकर जबरन अंदर घुस गए. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, बदमाशों ने महिला को गन पॉइंट पर लिया और चाबी छीनकर आलमारी से लाखों रुपये का कैश बैग में भरकर फरार हो गए.
बदमाशों के जाते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और भागते समय एक बदमाश को घर के बाहर दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 8 लाख 30 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बदमाश का दूसरा साथी 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार होने में कामयाब रहा.
बताया जा रहा है कि बदमाश ने भागते समय हवाई फायरिंग की और हवा में लूटे गए नोट भी उड़ाए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश के साथ परिजनों से भी पूछताछ की. आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर पुलिस ने तीन कार लुटेरों को दबोचा, यूं करते थे हाथ साफ
पुलिस ने इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक तो बीजेपी के जिले के बड़े नेता का कार चालक रहा है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जो दो बदमाश लूट के लिए घर में गए थे, उनमें से एक आरोपी को 8 लाख 30 हजार रुपये की लूट की राशि के साथ पकड़ लिया गया.
स्थानीय पुलिस चौकी कालाआम के इंचार्ज केशव प्रसाद को उनकी सराहनीय कार्यशैली के लिए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने 50 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एसएसपी ने भी पुलिसकर्मियों को दस हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की. फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस की सराहना हर तरफ हो रही है.