बुलंदशहरः जिले में पहुंची ग्राम्य विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पिछली सरकार के दावे और वायदे 'हवा-हवाई थे, जबकि भाजपा सरकार का काम धरातल पर नजर आ रहा है. सरकार की योजनाओं से शहरों का ही नहीं बल्कि गांव का भी विकास हो रहा है. वित्तमंत्री ने हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट गांवों का विकास और रफ्तार पकड़ सकेगा. वह पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहीं थीं.
राज्यमंत्री ने कहा कि गिरते भू-जल को सुधारने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण भी कराया जा रहा है. हरियाली को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को सैर की सुविधा मिल सके. गांवों में उपचार दिलाने के लिए सीएचसी एवं पीएचसी को भी बेहतर बनाया गया है. पूर्व की सरकार किसानों की उपेक्षा करती थी. गन्ना भुगतान के लिए पहले किसान परेशान होते थे जबकि अब समय से गन्ना भुगतान किया जा रहा है. देश का किसान खुशहाल है. बजट में हर वर्ग के लिए सौगात दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Ramcharit Manas की प्रतियां जलाने वाले दो आरोपियों पर लगा NSA