ETV Bharat / state

बुलंदशहर की जनता को गडकरी देंगे नए राज्य मार्गों की सौगात - central minister

गुरुवार को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुलन्दशाहर आ रहे हैं.

हमारी सरकार से पहले 3 पर अब 31 किलोमीटर सड़क हर रोज बनती है : वीरेंद्र सिरोही
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीयहां करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होने वाले बुलन्दशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाइवे का शिलान्यासकरेंगे. बुलंदशहर में नवनिर्मित भाजपा के पार्टी कार्यालय के समीप ही सभा स्थल भी बनाया गया है.

अभी पन्द्रह दिन हुए हैं, जब भाजपा के बुलंदशहर समेत कुल 51 पार्टी कार्यालयों के शिलान्यास के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी 6 फरवरी को बुलंदशहर आये थे.


मुख्य सचेतक भाजपा विधानमंडल दल वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि केंद्र में एनडीए गठबंधन की वर्तमान सरकार से पहले महज औसतन तीन किलोमीटर सड़क प्रति दिन बना करती थी जबकि केंद्र की सत्ता में आने के बाद और नितिन गडकरी को जिममेदारी मिलने के बाद अब 31 किलोमीटर सड़क प्रत्येक दिन बन रही है.

हमारी सरकार से पहले 3 पर अब 31 किलोमीटर सड़क हर रोज बनती है : वीरेंद्र सिरोही


बुलन्दशहर सदर विधानसभा से बीजेपी के विधायक वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्याबुलंदशहर पहुंचकरफोरलेन हाइवे का शिलान्यासकरेंगे.

undefined

बुलंदशहर की जनता को गडकरी देंगे नए राज्य मार्गों की सौगात

  • बुलन्दशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाइवे का शिलान्यास होगा.
  • बुलंदशहर स्याना से गढ़ तक करीब 50 किलोमीटर की दूरी का फोर लेन हाईवे बनना है जिसकी अनुमानित लागत करीब 15 सौ करोड रुपये है.
  • मेरठ बदायूं रोड फोर लेन मार्ग बनना है इसकी दूरी करीब 65 किलोमीटर है जिसकी अनुमानित लागत 1950 करोड़ है.
  • गडकरी मेरठ वाया बुलन्दशहर बदायूं हाइवे के सिलसिले में चर्चा भी करेंगे.

बुलंदशहर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीयहां करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होने वाले बुलन्दशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाइवे का शिलान्यासकरेंगे. बुलंदशहर में नवनिर्मित भाजपा के पार्टी कार्यालय के समीप ही सभा स्थल भी बनाया गया है.

अभी पन्द्रह दिन हुए हैं, जब भाजपा के बुलंदशहर समेत कुल 51 पार्टी कार्यालयों के शिलान्यास के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी 6 फरवरी को बुलंदशहर आये थे.


मुख्य सचेतक भाजपा विधानमंडल दल वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि केंद्र में एनडीए गठबंधन की वर्तमान सरकार से पहले महज औसतन तीन किलोमीटर सड़क प्रति दिन बना करती थी जबकि केंद्र की सत्ता में आने के बाद और नितिन गडकरी को जिममेदारी मिलने के बाद अब 31 किलोमीटर सड़क प्रत्येक दिन बन रही है.

हमारी सरकार से पहले 3 पर अब 31 किलोमीटर सड़क हर रोज बनती है : वीरेंद्र सिरोही


बुलन्दशहर सदर विधानसभा से बीजेपी के विधायक वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्याबुलंदशहर पहुंचकरफोरलेन हाइवे का शिलान्यासकरेंगे.

undefined

बुलंदशहर की जनता को गडकरी देंगे नए राज्य मार्गों की सौगात

  • बुलन्दशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाइवे का शिलान्यास होगा.
  • बुलंदशहर स्याना से गढ़ तक करीब 50 किलोमीटर की दूरी का फोर लेन हाईवे बनना है जिसकी अनुमानित लागत करीब 15 सौ करोड रुपये है.
  • मेरठ बदायूं रोड फोर लेन मार्ग बनना है इसकी दूरी करीब 65 किलोमीटर है जिसकी अनुमानित लागत 1950 करोड़ है.
  • गडकरी मेरठ वाया बुलन्दशहर बदायूं हाइवे के सिलसिले में चर्चा भी करेंगे.
Intro:बुलंदशहर में गुरुवार को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग,जहाजरानी,जलसंसाधन,और नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुलन्दशाहर आ रहे हैं ,ये दोनों नेता यहां करोड़ो रूपये की लागत से तैयार होने वाले बुलन्दशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाइवे का शिलान्यास करेंगे, और मेरठ वाया बुलन्दशहर बदायूं हाइवे के सिलसिले में चर्चा भी करेंगे।ये जानकारी ईटीवी से बातचीत के दौरान मुख्य सचेतक भाजपा विधानमंडल दल वीरेंद्र सिंह सिरोही ने दी,रिपोर्ट देखिये।


Body:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल बुलंदशहर पहुंचेंगे और पूर्व में जिले में आकर की गई घोषणा के बाद अब उसका शिलान्यास करने आ रहे हैं, अभी पन्द्रह दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, जब भाजपा के बुलंदशहर समेत कुल 51 पार्टी कार्यालयों के शिलान्यास के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी 6 फरवरी को आये थे,अब पुनः सियासी दौरे के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जाने लाजिमी हैं,हम आपको बता दें कि बुलंदशहर में नवनिर्मित भाजपा के पार्टी कार्यालय के समीप ही सभा स्थल भी बनाया गया था,तो अबकी बार भी उसी जगह पर सभा का आयोजन होगा ,इस बारे में ईटीवी से बातचीत करते हुए मुख्य सचेतक भाजपा विधानमंडल दल वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि केंद्र में एनडीए गठबंधन की वर्तमान सरकार से पहले महज औसतन तीन किलोमीटर सड़क प्रति दिन बना करती थी,जबकि फिलहाल केंद्र की सत्ता में आने के बाद और नितिन गडकरी को जिममेदारी मिलने के बाद अब 31 किलोमीटर सड़क प्रत्येक दिन बन रही है,साथ ही ईटीवी द्वारा 15 दिन में पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े जिले बुलन्दशहर में लगातार दूसरे आयोजन की वजह जानने पर उन्होंने इसे राजनीतिक लाभ लेने से डोर बताते हुए सिर्फ सरकार का विकास करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया।वीरेंद्र सिरोही बुलन्दशहर सदर विधानसभा से बीजेपी के विधायक भी हैं, उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल बुलंदशहर पहुंचेंगे और नए राज्य मार्गों की सौगात बुलंदशहर की जनता को देंगे बुलंदशहर स्याना से गढ़ तक करीब 50 किलोमीटर की दूरी का फोर लेन हाईवे बनना है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 15 सौ करोड रुपए और मेरठ बदायूं रोड फोर लेन मार्ग की दूरी करीब 65 किलोमीटर है जिसकी अनुमानित लागत 1950 करोड़ है, फिलहाल बुलंदशहर के गंगानगर में खराब मौसम को मद्देनजर रखते हुए करीब 60 मीटर लम्बाई का और 30 मीटर चौड़ा वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है वीरेंद्र सिरोही ने बताया कि करीब 5हजार कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में आने की संभावना है उसी के मद्देनजर व्यवस्थाएं की जा रही हैं,हालांकि वो ये स्पस्ट नहीं कर पाए कि दोनों नेता सड़क मार्ग से आएंगे या फिर उड़नखटोले से।फिलहाल पार्टी के गंगानगर कार्यालय के पास इयारियाँ युध्दस्तर पर चल रही हैं ,और जिले के पार्टी नेताओं में उत्साह है। one to one.... with वीरेंद्र सिरोही,मुख्य सचेतक,भाजपा विधानमंडल दल।


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.