बुलंदशहर: शनिवार को जिले में आयोजित हुई गठबंधन की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती नजर आईं. मायावती ने रैली में कहा कि सीएम योगी ने गठबंधन के बारे में कई बार कहा है कि गठबंधन के तो अली हैं लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि हमारे प्रिय अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली के दौरान कहीं ये बातें.
- इस बार नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं.
- हमारे प्रिय अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं.
- हमें अली भी प्यारे हैं और बजरंगबली भी प्यारे हैं.
- मैं योगी आदित्यनाथ का आभार का जताना चाहती हूं कि उन्होंने ये बताया कि बजरंगबली मेरी जाति के हैं.
- मायावती के साथ मंच पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव और युवा नेता जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
- वहीं मायावती के साथ मंच पर उनके भाई आनंद और उनके भतीजे आकाश और विशु भी मौजूद रहे.
मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं. वहीं मायावती ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताना चाहती हूं कि उन्होंने यह बताया कि बजरंगबली मेरी जाति के हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अली भी प्यारे हैं और बजरंगबली भी प्यारे हैं.