ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गंगा में कटान से कई इमारतें हुईं जलमग्न - many building collapsed in ganga river

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है. कटान की वजह से की कई इमारतें नदी में बह गईं. लगातार बढ़ते जलस्तर से अहार, हसनपुर, तोरई, मोहम्मदपुर, सिरोरा, शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है.

गंगा नदी में कटान से बह गईं कई इमारतें.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: लगातार गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर से जिले के राजघाट, अहार और अनूप शहर में इसका असर दिखाई देने लगा है. कई जगह जलस्तर बढ़ने ने कटान नदी में शुरू हो गई है. वहीं राजघाट में गंगा घाट के आसपास बनी कई इमारतें भी गंगा में धराशाई होकर बह गईं.

गंगा नदी में कटान से बह गईं कई इमारतें.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर, लोग घर छोड़ने को मजबूर

कटान धराशाई हुई इमारतें-

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है.
  • गंगा के कटान की वजह से कई इमारतें नदी में बह गईं.
  • एक आश्रम का काफी हिस्सा गंगा में बह गया और साथ ही कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा.
  • गंगा नदी में प्रति सेकंड जलस्तर में इजाफा हो रहा है.
  • माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में यहां जलस्तर और भी बढ़ सकता है.
  • इस पर डीएम खुद भी निगरानी कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
  • कटान पर काबू पाने के लिए बालू के भरे बोरे और बांस रखने के लिए डीएम की तरफ से आदेश दिए गए हैं.
  • अहार, हसनपुर, तोरई, मोहम्मदपुर, सिरोरा, शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है.

इस पर हमारी नजर है और सम्भावित इलाकों में पहले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. तमाम सम्बन्धित विभागों को गम्भीरता से कटान को रोकने के काम में लगा दिया गया है. प्राथमिकता के आधार पर कार्य चल रहा है. कोशिशें जारी है. नुकसान हुआ है, लेकिन अब आगे के बारे में सोचना है.
-रविंद्र कुमार, डीएम

बुलंदशहर: लगातार गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर से जिले के राजघाट, अहार और अनूप शहर में इसका असर दिखाई देने लगा है. कई जगह जलस्तर बढ़ने ने कटान नदी में शुरू हो गई है. वहीं राजघाट में गंगा घाट के आसपास बनी कई इमारतें भी गंगा में धराशाई होकर बह गईं.

गंगा नदी में कटान से बह गईं कई इमारतें.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर, लोग घर छोड़ने को मजबूर

कटान धराशाई हुई इमारतें-

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है.
  • गंगा के कटान की वजह से कई इमारतें नदी में बह गईं.
  • एक आश्रम का काफी हिस्सा गंगा में बह गया और साथ ही कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा.
  • गंगा नदी में प्रति सेकंड जलस्तर में इजाफा हो रहा है.
  • माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में यहां जलस्तर और भी बढ़ सकता है.
  • इस पर डीएम खुद भी निगरानी कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
  • कटान पर काबू पाने के लिए बालू के भरे बोरे और बांस रखने के लिए डीएम की तरफ से आदेश दिए गए हैं.
  • अहार, हसनपुर, तोरई, मोहम्मदपुर, सिरोरा, शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है.

इस पर हमारी नजर है और सम्भावित इलाकों में पहले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. तमाम सम्बन्धित विभागों को गम्भीरता से कटान को रोकने के काम में लगा दिया गया है. प्राथमिकता के आधार पर कार्य चल रहा है. कोशिशें जारी है. नुकसान हुआ है, लेकिन अब आगे के बारे में सोचना है.
-रविंद्र कुमार, डीएम

Intro:लगातार गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर से बुलंदशहर के राजघाट,अहार, अनूपशहर में इसका असर दिखाई देने लगा है, कई जगह इससे बड़े स्तर पर कटान होना शुरू हो गया है, तो वहीं राजघाट में गंगा घाट के आस पास बनी कई इमारत भी अब तक गंगा में धराशाई होकर बह गयी हैं रिपोर्ट देखिये।
Body:
गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिसकी वजह मानी जा रही है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है और उससे गंगाजल के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है चाहे जिले का अनूपशहर हो और चाहे नरोरा सभी क्षेत्र से प्रभावित है इतना ही नहीं बीते दिनों लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते नरोरा के राजघाट में गंगा किनारे बने एक आश्रम को भी गंगा की तेज रफ्तार के सामने नतमस्तक होना पड़ा यानी एक आश्रम का काफी हिस्सा गंगा में ही बह गया तो वहीं कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है ।फिलहाल प्रति सेकंड जल स्तर में इजाफा हो रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में यहां जलस्तर और भी बढ़ सकता है जिसके लिए डीएम स्वयं भी निगरानी कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सभी बराबर नजर रखे हुए हैं यही वजह है कि डीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लगातार राजघाट में हो रहे कटान को रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी है माना जा रहा है कि बड़े पत्थरों को गंगा में डलवाया जाएगा जिसके लिए डीएम ने सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी स्वास्थ्य विभाग और ऊर्जा निगम आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है कटान को रोकने के लिए गंगा में प्रशासनिक गतिविधियां भी बढ़ गई है यही वजह है कि कटान पर काबू पाने के लिए बॉस और बालू के भरे बोरे रखने के लिए डीएम की तरफ से आदेश दिए गए हैं,
अहार से लेकर नरोरा तक इससे जिले के कई भाग प्रभावित होने लगे हैं, आलम यह है कि जनपद के अहार ,हसनपुर, तोरई, बच्चीखेड़ा रूढ़ बांगर ,मोहम्मदपुर ,सिरोरा ,शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है, किसानों के खेतों में खड़ा चारा भी इससे प्रभावित हो रहा है।खेतों मंजन किसान नहीं पहुंच पा रहे हैं,तो वहीं डीएम रविंद्रकुमार का कहना है कि इस पूर उनकी नजर है,और सम्भावित इलाकों में पहले ही तमाम प्रयास किये जा रहे हैं,तमाम सम्बन्धित विभागों को गम्भीरता से कटान को रोकने के काम में लगा दिया गया है।प्राथमिकता के आधार पर कार्य चल रहा है।कोशिशें जारी हैं नुकसान हुआ है लेकिन अब आगे के बारे में सोचना है।

बाइट...पंडित रमेश शर्मा,स्थानिय निवासी,

बाइट...रविन्द्र कुमार,डीएम बुलन्दशहरConclusion:श्रीपाल तेवतिया,बुलन्दशहर,
9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.