बुलंदशहर: जनपद के बुलंदशहर जिले में एक युवक निसार अहमद को पहले डंडे से पीटा फिर गोली मारकर हत्या सिर्फ बीस रुपये के सिगरेट के लिए कर दी गई थी. पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है. वहीं अभी भी हत्या में शामिल पांच आरोपी फरार हैं. पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों और निसार अहमद के बीच सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था. घटना के खुलासे के बाद एसएसपी ने कोतवाली देहात टीम को 20 हज़ार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया है. पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस ऑल्टो कार भी बरामद किया है. यह घटना देहात कोतवाली के दरियापुर में NH 91 के किनारे स्थित कैंटीन पर हुई थी.
ये है पूरा मामला
कोतवाली देहात के गांव दरियापुर के नजदीक निसार अहमद अपने घर के बाहर सड़क किनारे कैंटीन चलाता है. 21 जुलाई को लगभग 8:45 बजे लाल रंग की ऑल्टो कार से तीन लड़के आए और दुकान से बीड़ी सिगरेट खरीदी, जिसके पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ देर बाद वही लड़के दो मोटरसाइकिल पर आए और आते ही निसार अहमद के सिर पर बल्ला मार दिया. साथ ही तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. निसार अहमद के दूसरे लड़के अशरफ के विरोध करने पर उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया. अफसर और उसके पिता निसार अहमद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स ट्रॉमा सेंटर दिल्ली में उपचार के दौरान निसार अहमद की मौत हो गई.
घटना के संबंध में कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. निसार अहमद की मृत्यु होने पर 307 धारा की बढ़ाई गई थी. वहीं कोतवाली देहात की इंस्पेक्टर अरुणा राय की तत्परता के चलते गहनता से विवेचना की गई. चार अभियुक्तों में पंकज बाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, मुकेश कुमार सिरौली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर,और रिंकी किरावली दनकौर थाना गौतमबुद्ध नगर के हैं. वहीं अभी उर्फ भूरा भाटी पुत्र महेश रजपुरा कला थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर के नाम प्रकाश में आए थे.
देहात इंस्पेक्टर ने चारों अभियुक्तों को दो पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके पास से ऑल्टो कार को सिकंदराबाद निवासी रफीक कबाड़ी को बेच कर कटवा दिया था, पुलिस द्वारा ऑल्टो कार को कटी अवस्था में अभियुक्तों की निशानदेही पर रफीक कबाड़ी कि दुकान से बरामद कर लिया. घटना की कार्रवाई एवं पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों का बीड़ी सिगरेट के 20 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.