बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाग स्थित सड़क पर पैदल जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
![thumbnail raw image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6762207_1045_6762207_1586680768954.png)
अचानक व्यक्ति सड़क पर ही तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे देखा और उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. आनन-फानन में आसपास में फल का ठेला लगाने वाले लोगों ने पुलिस को सूचित किया. तत्काल मौके पर सीओ और कोतवाली प्रभारी पहुचं गए.
![dead body](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bul-03-deadbodyfoundatmainroad-avb-7202281_12042020133744_1204f_1586678864_53.jpg)
अभी तक युवक के बारे में पता नहीं चल सका है. शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.