बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद नगर स्थित सीएचसी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है. परिवार ने बीते शाम स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर खुद को नगर के सीएचसी में क्वारंटाइन कराया था. वहीं मृतक का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
जिले के सिकंदराबाद स्थित सीएचसी में आइसोलेट हुए व्यक्ति की अचानक सोमवार की सुबह मौत हो गई. दरअसल परिवार में 3 माह की बच्ची और उसकी मां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक मृतक की पुत्रवधू और पौत्री की 36 घंटे पूर्व में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिनका मेरठ में इलाज चल रहा था.
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ए.पी.सिंह ने इटीवी भारत से बताया है कि बीती शाम को परिवार ने खुद ही प्रशासन को फोन कर आइसोलेट किए जाने की मंशा जाहिर की थी. इस पर एक व्यक्ति और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बीती रात सीएचसी में बने क्वारंटाइन सेंटर में एडमिट कराया गया था. वहीं आधी रात के बाद व्यक्ति की सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने पर मौत हो गई. सीएचसी प्रभारी का कहना है कि मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.