बुलंदशहर: शुक्रवार सुबह खुर्जा निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक नोएडा विकास भवन में क्लर्क के पद पर तैनात था. आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है. व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र स्थित विकास नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह अशोक (40) ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर खुर्जा इंस्पेक्टर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह हमेशा किसी न किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था. इस बारे में खुर्जा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि अशोक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसके अलावा वह पिछले कई दिनों से काफी परेशान भी था, जिससे आज उसने अपने आप को कमरे में बंद करके आत्महत्या कर ली. मृतक अशोक नोएडा विकास भवन में क्लर्क था, जो कि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में तैनात था.