ETV Bharat / state

बुलंदशहर: घरेलू कलह में युवक ने की आत्महत्या, चेक पर लिखा सुसाइड नोट - बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ पर लटका मिला. मृतक की जेब से एक बैंक का चेक भी प्राप्त हुआ, जिसमें मौत की वजह भी लिखी हुई थी. सुसाइड नोट में लिखी जानकारी के मुताबिक मृतक पत्नी के छोड़कर जाने से तनाव में था.

पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूपवास गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक की जेब में एक चेक रखा हुआ मिला, जिस पर मौत की वजह समेत और भी कई जानकारियां लिखी हुई थीं. युवक की शिनाख्त भी चेक के आधार पर ही की गई.

मामले की जानकारी देते सीओ अतुल चौबे.

मृतक की जेब में मिले चेक पर उसने अपना नाम नरसीपाल, पिता का नाम स्वर्गीय रामशरण, माता सुशीला देवी, पता- गांव करीरा, पोस्ट शिकारपुर, जिला बुलंदशहर लिखा हुआ था. साथ में चेक पर एक नंबर भी लिखा था. चेक में लिखा हुआ था कि इस नंबर से मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट पर अंतिम इच्छा भी लिखी हुई थी, जिस पर लिखा था कि बेटा ही मुखाग्नि दे.

bulandshahr news
चेक पर लिखा सुसाइड नोट.

इस मामले में अफसरों का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर या प्रार्थना पत्र नहीं मिला है. सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि मृतक ने अपनी पत्नी के वियोग में आत्महत्या की. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक जहां शिकारपुर क्षेत्र के करीरा गांव का रहने वाला था. वहीं उसका शव पेड़ पर अनूपशहर तहसील क्षेत्र के रूपवास गांव के जंगल में पेड़ से लटकता मिला.

सीओ अनूपशहर अतुल चौबे का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई जी जाएगी. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी और वो मायके में रह रही थी.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: जाडोल के पूर्व प्रधान की हत्या की जांच के लिए 6 टीम गठित

बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूपवास गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक की जेब में एक चेक रखा हुआ मिला, जिस पर मौत की वजह समेत और भी कई जानकारियां लिखी हुई थीं. युवक की शिनाख्त भी चेक के आधार पर ही की गई.

मामले की जानकारी देते सीओ अतुल चौबे.

मृतक की जेब में मिले चेक पर उसने अपना नाम नरसीपाल, पिता का नाम स्वर्गीय रामशरण, माता सुशीला देवी, पता- गांव करीरा, पोस्ट शिकारपुर, जिला बुलंदशहर लिखा हुआ था. साथ में चेक पर एक नंबर भी लिखा था. चेक में लिखा हुआ था कि इस नंबर से मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट पर अंतिम इच्छा भी लिखी हुई थी, जिस पर लिखा था कि बेटा ही मुखाग्नि दे.

bulandshahr news
चेक पर लिखा सुसाइड नोट.

इस मामले में अफसरों का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर या प्रार्थना पत्र नहीं मिला है. सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि मृतक ने अपनी पत्नी के वियोग में आत्महत्या की. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक जहां शिकारपुर क्षेत्र के करीरा गांव का रहने वाला था. वहीं उसका शव पेड़ पर अनूपशहर तहसील क्षेत्र के रूपवास गांव के जंगल में पेड़ से लटकता मिला.

सीओ अनूपशहर अतुल चौबे का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई जी जाएगी. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी और वो मायके में रह रही थी.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: जाडोल के पूर्व प्रधान की हत्या की जांच के लिए 6 टीम गठित

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.