बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर में एक जनसभा संबोधित करेंगे. पहले यह जनसभा अलीगढ़ में प्रस्तावित थी. भाजपा चुनावी तार कसने के लिए विकास और जन कल्याण की नीतियों को लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है. इस बीच बुलंदशहर में महिला मोर्चा एवं हापुड़ में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. पहले ब्रज क्षेत्र के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया गया. इसके लिए प्रदेश इकाई तैयारी में जुट गई थी. केंद्रीय इकाई के हस्तक्षेप से पीएम मोदी का अलीगढ़ का कार्यक्रम बुलंदशहर में शिफ्ट किया गया.
प्रदेश संगठन महामंत्री ने बताया कि बुलंदशहर में प्रधानमंत्री की जनसभा का स्थल मंगलवार रात तय कर लिया जाएगा. पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बुधवार से बैठक शुरू कर दी जाएगी. संगठन पूरी तरह तैयार है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने आम लोगों के जीवन
स्तर को सुधारा है.
भाजपा ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश खासतौर से पश्चिम यूपी पर फोकस रखा है. यही वजह है कि 25 जनवरी को पहली चुनावी रैली बुलंदशहर में होगी. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रदेश में भाजपा की यह पहली चुनावी रैली है. पहले यह रैली अलीगढ़ में होनी थी. लेकिन, अब इसकी जगह बदल दी गई है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया का कहना है कि पीएम की रैली में पश्चिम के सभी जिलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी. सभी कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुट गए हैं. पश्चिम में भाजपा के 14 में से आठ सांसद हैं. छह लोकसभा सीट सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा इस बार पश्चिम की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जीजान से जुटी है. ऐसे में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी रैली पश्चिम में ही रखी गई है.
उधर, मंगलवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में चुनावी तैयारियों में और तेजी लाने पर चर्चा हुई. तय हुआ कि 31 जनवरी तक सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जाएंगे. सभी लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न जातियों को जोड़ने के लिए सामाजिक सम्मेलन होंगे. युवा और महिलाओं के सम्मेलन के साथ ही संपर्क अभियान तेज किया जाएगा. इस बैठक में यूपी के 20 क्लस्टर प्रभारियों ने हिस्सा लिया. मेरठ मंडल की मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बागपत सीट का क्लस्टर बनाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है. वेस्ट यूपी के अन्य नेताओं में राज्यमंत्री जसवंत सैनी और पूर्व मंत्री सुरेश राणा अलग-अलग क्लस्टरों के प्रभारी बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव के बयान पर बहू अपर्णा बोलीं, राम नामी दुपट्टे से बची थी मेरे पिता की जान, बलिदानी कारसेवक मेरे आदरणीय
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च, 16 फरवरी को एग्रीकल्चर लॉक डाउन और 14 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान