ETV Bharat / state

बुलंदशहर में RLD की किसान महापंचायत, सरकार पर गरजे जयंत चौधरी - बुलंदशहर समाचार

बुलंदशहर जिले के फि‍रोजपुर गांव में रालोद की किसान महापंचायत में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों को संबोधित करते हुए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान कानून केवल पंजाब के किसानों का मसला नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का मसला है.

kisan mahapanchayat in bulandshahr
kisan mahapanchayat in bulandshahr
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:45 PM IST

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल की किसान महापंचायत आयोजित की गई. जिले के विभिन्न स्थानों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर फिरोजपुर गांव पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. आरएलडी नेता जयंत चौधरी दोपहर करीब 03:48 बजे किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे.

बुलंदशहर में आरएलडी की किसान महापंचायत का हुआ आयोजन.

किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमेशा दिल्ली में घुसने से किसानों को रोका जाता है. किसान काफी समय से बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है. जयंत चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ पंजाब के किसानों का मसला नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का मसला है.

जयंत चौधरी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को 11 मार्च 2011 को एक ज्ञापन सौंपकर ग्राहक से किसान तक सुधार लाने और सरकारी मूल्य घोषित करने तथा समर्थन मूल्य का कानून बनाकर लागू करने की मांग की थी, आज भी उनके ट्वीटर पर ये मांग सुरक्षित हैं.

सीएम से पीएम बनते ही मोदी जी अपनी मांग को ही भूल गए और कॉरपोरेट हितकारी तीन कृषि कानून लागू कर दिए. भाजपा आपदजीवी और अवसरवादी पार्टी बनकर उभरी है. हम जिद्दी हैं और आन्दोलनजीवी हैं. सरकार को हमारी एकता के आगे झुकना ही होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम या जातिवाद में पड़ना है तो रालोद इसे नकारती है और किसान हित में संघर्ष करना है तो रालोद किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी.

किसानों की मांग पर उन्होंने चार मार्च को बुलंदशहर में फिर एक किसान महापंचायत करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारी भीड़ का उत्साह जिले के किसानों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की ठान ली है. हनुमान को अपनी शक्ति का अब अहसास हुआ है. अब ये किसान रूपी किसान हनुमान पीएम मोदी और सीएम योगीके अहंकार को तोड़ देगा. उन्होंने किसानों से कहा कि चार मार्च को फिर जिले में कहीं भी किसान महापंचायत होगी, आप भी आना, मैं आऊंगा.

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल की किसान महापंचायत आयोजित की गई. जिले के विभिन्न स्थानों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर फिरोजपुर गांव पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. आरएलडी नेता जयंत चौधरी दोपहर करीब 03:48 बजे किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे.

बुलंदशहर में आरएलडी की किसान महापंचायत का हुआ आयोजन.

किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमेशा दिल्ली में घुसने से किसानों को रोका जाता है. किसान काफी समय से बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है. जयंत चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ पंजाब के किसानों का मसला नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का मसला है.

जयंत चौधरी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को 11 मार्च 2011 को एक ज्ञापन सौंपकर ग्राहक से किसान तक सुधार लाने और सरकारी मूल्य घोषित करने तथा समर्थन मूल्य का कानून बनाकर लागू करने की मांग की थी, आज भी उनके ट्वीटर पर ये मांग सुरक्षित हैं.

सीएम से पीएम बनते ही मोदी जी अपनी मांग को ही भूल गए और कॉरपोरेट हितकारी तीन कृषि कानून लागू कर दिए. भाजपा आपदजीवी और अवसरवादी पार्टी बनकर उभरी है. हम जिद्दी हैं और आन्दोलनजीवी हैं. सरकार को हमारी एकता के आगे झुकना ही होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम या जातिवाद में पड़ना है तो रालोद इसे नकारती है और किसान हित में संघर्ष करना है तो रालोद किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी.

किसानों की मांग पर उन्होंने चार मार्च को बुलंदशहर में फिर एक किसान महापंचायत करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारी भीड़ का उत्साह जिले के किसानों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की ठान ली है. हनुमान को अपनी शक्ति का अब अहसास हुआ है. अब ये किसान रूपी किसान हनुमान पीएम मोदी और सीएम योगीके अहंकार को तोड़ देगा. उन्होंने किसानों से कहा कि चार मार्च को फिर जिले में कहीं भी किसान महापंचायत होगी, आप भी आना, मैं आऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.