ETV Bharat / state

कसेरकला पीएचसी के सामने से मासूम का अपहरण, मचा हड़कंप - Dibai police station area incident

बुलंदशहर के कसेरकला पीएचसी के सामने दिनदहाड़े 07 वर्षीय बच्चे का अचानक अपहरण हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईटीवी भारत
मासूम का अपहरण
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:12 PM IST

बुलंदशहर: जनपद के डिबाई थाना क्षेत्र के कसेरकला पीएचसी के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अस्पताल के सामने से दिनदहाड़े 07 वर्षीय बच्चे का अचानक अपहरण हो गया. परिजनों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने बच्चे सादान का अपहरण किया. एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

परिजनों ने बताया कि सात वर्षीय मासूम सादान अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. दोपहर करीब 1:30 बजे एक बाइक पर दो युवक वहां पहुंचे, जिन्होंने सादान से कहा कि उसके मामा बुला रहे हैं. फिर आरोपियों ने सादान को बाइक पर बीच में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए. अन्य बच्चों ने घर जाकर मामले की जानकारी दी तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर शुरू हुआ खेला, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

परिजनों ने आगे बताया कि उन्होंने आसपास पूछताछ की. लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. लेकिन शाम तक भी बच्चे का सुराग नहीं लग सका है. शाम करीब छह बजे एसएसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: जनपद के डिबाई थाना क्षेत्र के कसेरकला पीएचसी के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अस्पताल के सामने से दिनदहाड़े 07 वर्षीय बच्चे का अचानक अपहरण हो गया. परिजनों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने बच्चे सादान का अपहरण किया. एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

परिजनों ने बताया कि सात वर्षीय मासूम सादान अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. दोपहर करीब 1:30 बजे एक बाइक पर दो युवक वहां पहुंचे, जिन्होंने सादान से कहा कि उसके मामा बुला रहे हैं. फिर आरोपियों ने सादान को बाइक पर बीच में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए. अन्य बच्चों ने घर जाकर मामले की जानकारी दी तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर शुरू हुआ खेला, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

परिजनों ने आगे बताया कि उन्होंने आसपास पूछताछ की. लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. लेकिन शाम तक भी बच्चे का सुराग नहीं लग सका है. शाम करीब छह बजे एसएसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.