बुलन्दशहर : जिले के थाना डिबाई अंतर्गत अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
- परिजनों का कहना है कि फहीम पत्नी आशिया पर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उस पर शक करता था.
- इसी बात पर उसकी कुछ अनबन हुई.
- पीड़िता के भाई का कहना है कि फहीम पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उसको शक था कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध संबंध हैं.
- इस बात पर कई बार पति-पत्नी का विवाद भी हो चुका था.
- वहीं शुक्रवार को उसने पत्नी को गोली मार दी.
- पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है.
- उसके पति ने रात को उसे तमंचा दिखाया था, लेकिन वह उसे मजाक समझ रही थी. वहीं सुबह उसने तैश में आकर गोली चला दी.
- फिलहाल इस पूरे मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
- वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिजनों की तरफ से एफआईआर की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.