बुलंदशहर: पिछले दिनों यातायात के नियमों में बदलाव करते हुए ट्रैफिक नियमों को फॉलो न करने और नियम तोड़ने पर जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया गया, जिसके बाद से लगातार लोग अपने तमाम दस्तावेज पूरे करने में जुट गए हैं. वहीं बुलंदशहर में भी इसके लिए हर दिन भारी भीड़ देखी जा रही है.
सितंबर की शुरुआत के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के लिए बुरी खबर आई थी, क्योंकि नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया गया है. आलम यह है कि जो लोग नियम कायदों को नहीं मानते थे. अब उनको अपने वाहन से सम्बंधित दस्तावेज पूरे कराने के लिए भागदौड़ कराते देखा जा सकता है.
वहीं अगर बात बुलंदशहर जनपद की करें तो यहां के क्षेत्रीय उप संभागीय परिवहन कार्यालय में भी आवेदकों की भीड़ काफी बढ़ रही है और लोग यहां अब लाइसेंस के लिए पहले से भी ज्यादा आवेदन कर रहे हैं.
लाइसेंस लेने की यह होती है पूरी प्रक्रिया
लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद एक पूरी प्रक्रिया होती है, जहां पहले बायोमेट्रिक होता है. ऑनलाइन फीस जमा होती है और उसके बाद फिर स्क्रूटनी और फिर होती है परीक्षा. अगर आप लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपको जो ऑनलाइन परीक्षा देनी है, उसके लिए किस तरह से तैयारी करनी चाहिए. इस बारे में हमने बात की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था संभाल रहे एआरटीओ दफ्तर के टेक्निकल स्टाफ से.
ये भी पढ़ें: सावधान! हर दिन बन रहा ट्रैफिक चालान का नया रिकॉर्ड
उनका कहना है कि अगर यातायात के नियमों की जानकारी और सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञान आपके पास है तो आपके लिए परीक्षा मायने नहीं रखती और आप इसे आसानी से पार कर ले जाएंगे. अगर देखा जाए तो करीब 1500 सवाल हैं, लेकिन जो मुख्य जानकारियां हैं, उनकी तैयारी आपको परीक्षा पास कराने में मददगार साबित हो सकती है.
परीक्षा में सिर्फ 15 सवाल पूछे जाते हैं और उन 15 सवालों में से सिर्फ 9 सवालों के सही जवाब देने होते हैं और अगर आपने 9 सवालों का जवाब भी ठीक से दे दिया तो आप लाइसेंस धारक बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 : 'चालान' का दर्द बयान करती कविता!
पहले यहां 120 आवेदकों की परीक्षा लाइसेंस बनवाने के प्रति वर्किंग डे में हुआ करती थी, वहीं लगातार बढ़ रही आवेदकों की भीड़ की वजह से अब प्रत्येक दिन इस स्लॉट में बढ़ोतरी कर दी गई है और अब यहां 150 लोग प्रत्येक दिन परीक्षा दे सकते हैं.
-सईद वकार मेहंदी जैदी, विभागीय कर्मचारी
वहीं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाली परीक्षा को पास करने वाले एक आवेदक से भी हमने बातचीत की.
परीक्षा में सफलता के लिए ट्रैफिक सिग्नल व यातायात के नियमों का पालन कैसे करें, ये जानकारी अगर है तो परीक्षा पास करना आसान है.
-अनुज, आवेदक