बुलंदशहर: बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पर घेराव कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए सैंकड़ों हिन्दू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. गुस्साए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस उनपर उत्पीड़न कर रही है. कार्यकर्ता शहर कोतवाल की शिकायत लेकर आए थे.
- कार्यकर्ता पहले कलेक्ट्रेट और उसके बाद एसएसपी दफ्तर में आंदोलित नजर आए.
- कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली प्रभारी पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया.
- कालाआम पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्रपाल पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया.
- गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कालाआम चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की.
गुस्साए युवा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसी मामले में उनके कुछ कार्यकर्ताओं को बिना किसी गलती के ही मुकदमे में पाबंद कर कोतवाली में बैठाया गया. इसके बाद जमानत पर रिहा किया गया. इस दौरान हिंदूवादी संघठन के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. सीओ नगर रविन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.
वहीं कार्यकर्ता एसएसपी से मिलने की जिद पर अड़ गए. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात एसएसपी से करानी पड़ी. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गुस्साए कार्यकर्ताओं को जांच का आश्वाशन देकर शांत कराया.