अलीगढ़: खैर विधानसभा उपचुनाव का समाजवादी पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के बाटोगे तो कटोगे के नारा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार जा रही, इसीलिए घबराकर ये नारा दे रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये नारा इन्होंने अंग्रेजों से सीखा है. अंग्रेज तो चले गए. लेकिन, उनके वचनवंशी और विचारवंशी अभी भी हमारे बीच में हैं. सच्चाई तो ये है कि, ये एनकाउंटर करने वाली सरकार कभी संविधान पर भरोसा नहीं करती है.
जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि, हमने नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए लैपटॉप दिया. वो आज भी चल रहे हैं. इन लोगों ने भी लैपटॉप की नकल की. हमने बड़ा लैपटॉप दिया और इन्होंने छोटा कर दिया. उस पर उंगली घिसटते रहो, चलता ही नहीं.
" चाहे बजट कितना भी खर्च हो जाए अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और पक्की फौज की नौकरी दिलाने का काम हम समाजवादी लोग कराएंगे।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 15, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, खैर विधानसभा pic.twitter.com/h21AUFFIND
अखिलेश ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि, हम तो अपने मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता है, विचारों से योगी होता है. कलयुग है, सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है. जिन्हें हम लोग समझते थे कि ये सत्य बोलते हैं, वो झूठ का प्रचार कर रहे हैं. जो विकास का प्रतीक था, उसे सरकार ने विनाश का प्रतीक बना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर को रोका, इसके लिए मैं बधाई देता हूं.
" हमें उम्मीद है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिए गए संविधान को बचाकर हम लोकतंत्र को और मजबूत करने का काम करेंगे।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 15, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, खैर विधानसभा pic.twitter.com/wcUNY95EFZ
एएमयू के संबंध में अखिलेश ने कहा कि, हम सभी सरकारी पैसे से चल रहे हैं. कोई ऐसा नहीं है जो सरकारी पैसे से नहीं चलता हो, कम से कम योगी जी को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों को समय समय पर पढ़ना चाहिए.
विधासनभा उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि, ये चुनाव बीजेपी के खिलाफ है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया किसानों को और नौजवानों को धोखा दिया है और ये चुनाव 100% गठबंधन जीत रहा है.
वहीं जिले के खैर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रशासन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी प्रत्याशी डॉ. चारू कैन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने खैर पहुंचे, लेकिन जनसभा से पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने का आरोप लगाकर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नाराजगी का माहौल बना दिया. नेताओं ने सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: सपा मुखिया पर केशव प्रसाद का हमला, बोले- अखिलेश यादव मेरे दोस्त, उन्हें सैफई भिजवाने का करेंगे प्रबंध