बुलंदशहर: साल 2016 में एनएच 91 पर हुए एक गैंगरेप के मुख्य आरोपी सलीम बाबरिया की जेल में मौत हो गई है. वह काफी दिनों से किडनी के रोग से ग्रसित था. चर्चित हाईवे गैंगरेप कांड में सलीम बावरिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जहां सलीम बावरिया की किडनी फेल हो गई थी और उसका इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को सलीम को डायलेसिस के इलाज के लिए जाना था. लेकिन उसके पहले ही सलीम की जेल में ही मौत हो गई.
सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की मौत
- चर्चित सामूहिक दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है.
- आरोपी सलीम बाबरिया पिछले काफी दिनों से किडनी के रोग से ग्रसित था.
- साल 2016 में एनएच 91 एक मां-बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी.
- मुख्य आरोपी सलीम सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठा एक पक्ष
जानिए क्या था हाइवे गेंगरेप कांड
29 जुलाई 2016 को गौतम बुद्ध नगर के एक परिवार के साथ शाहजहांपूर जाते समय एनएच 91 पर दोस्तपुर गांव के पास दरिंदगी की सामूहिक घटना घटी थी. जहां कार रुकवाकर पुरुषों को बंधक बना लिया गया था और लूटपाट भी की गई. इस दौरान मां-बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. मामले को गंभीरता से लेते तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने एसपी सिटी समेत 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने 31 जूलाई 2016 की रात को आरोपी रईसुद्दीन जबर सिंह और शावेज को गिरफ्तार किया था और बाद में मु्ख्य आरोपी सलीम बाबरिया को भी गिरफ्तार कर लिया था.