बुलंदशहर: भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के मौके पर देश भर में केंद्र सरकार की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान किया जा रहा है. जिले में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए अंगवस्त्र, शाल और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया. जिले में दो स्वतंत्रता सेनानी है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था.
जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के सौ वर्षीय जहान सिंह के सम्मान में उनके पैतृक निवास ग्राम दरवेशपुरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए अंग वस्त्र, शॉल और उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहें.
इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर सिंह पुत्र देवी सिंह के निवास आवास विकास द्वितीय पर पहुंचकर एसडीएम सदर व तहसील के अधिकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए अंग वस्त्र, शाॅल और उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसडीएम सदर डॉ. सदानंद गुप्ता, नायब तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में एसडीएम सदर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को शासन की मंशा के अनुसार घर पर जाकर सम्मानित किए जाने के क्रम में वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को जिले की सड़कों पर लोग अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उतर आए थे, जिसका दमन करने के लिए अंग्रेजी शासकों ने काफी लोगों को जेल भेजा था. वहीं जहान सिंह ने भी अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और आंदोलन में हिस्सा लिया था.