बुलंदशहर: जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को चार और नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में 57 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 11 लोग जहां स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
चारों संक्रमित मरीजों को कराया एल-1 अस्पताल में भर्ती
सीएमओ एन. तिवारी ने बताया कि ये सभी रेड जोन घेषित बुगरासी इलाके के हैं. इन चारों को पहले से ही स्याना नगर क्षेत्र में क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद जांच में इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल अब इन चारों संक्रमित मरीजों को सलेमपुर क्षेत्र के जेपी हॉस्पिटल में बनाये गए एल-1 अस्पताल में एडमिट कराया गया है.