बुलंदशहर: जिले के अहार थाना क्षेत्र के बामनपुर गांव में देर रात गुलदार को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तमाम पड़ताल के बाद गुलदार को मृत अवस्था में बरामद कर लिया. हालांकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.
गुलदार को देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मची रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार अचेत अवस्था में गांव से कुछ ही दूरी पर पड़ा था. जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो गुलदार उन्हें मृत अवस्था में मिला. गुलदार की मौत की वजह क्या है, वन विभाग इसकी जांच पड़ताल कर रहा है.
गुलदार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. आखिर ये यहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी करने की कोशिश की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत की वजह क्या है.
-जीपी सिंह रेंजर, अनूपशहर