बुलंदशहरः थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गई एक भैंस, एक पिकअप गाड़ी, प्रतिबन्धित नशीली गोलियां और अवैध असलहा बरामद हुआ है.
गस्त के दौरान मिली सूचना
बताया जा रहा है कि कोतवाली उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी सूचना मिली की चावली रोड मोहन कुटी से शाम के समय एक भैंस चोरी हो गई है. सूचना के बाद गस्त करते हुए पुलिस टीम ठंडी प्याऊ से नीमखेड़ा गांव होते हुए एचएमएल स्कूल के पास पहुंची, तो सामने से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी.
पुलिस पर किया फायर
पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में सवार 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों में नवाजिस ग्राम कलछिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, राशिद पुत्र साजिद, जुल्फिकार उर्फ बाबर पुत्र पप्पू उर्फ इखलाक निवासी नगलामल थाना मुंडाली मेरठ, अबरार पुत्र पप्पू उर्फ इखलाक, शाहरूख पुत्र नौशाद निवासी ग्राम कलछिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं इन सभी के पास से चोरी की एक भैंस, एक महिंद्रा पिकअप, एक तमंचा 32 बोर, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, दो छुरी और 1800 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कीं.
रात में देते थे चोरी को अंजाम
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का लंबा इतिहास है. इनके ऊपर कई सारे पशु चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. ये लोग रात में पशु चोरी की घटना को अंजाम देते थे. ज्यादातर यह लोग भैंस चोरी करते थे और अच्छे रेट बेच दिया करते थे.