बुलंदशहर: सिकंदराबाद नगर में शनिवार को सुबह एक किराने की दुकान की पहली मंजिल में भीषण आग लग गई. स्थानीय व्यापारियों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन बचाव दल के मौके पर न पहुंचने से दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. हालांकि मौजूदा लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सिकंदराबाद नगर स्थित हनुमान चौक बाजार में किराना व्यापारी बशेश्वर दयाल की दुकान है. उनके बंद दुकान की पहली मंजिल में अचानक भीषण आग लग गई. स्थानीय दुकानदारों ने आग की खबर व्यापारी को फोन कर दी, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी.
पीड़ित किराना व्यापारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने आग को काबू पाने के लिए हैमर के जरिए छत के लेंटर को तोड़कर पानी फेंका, तब जाकर आग बुझी. बताया जा रहा है कि घटना में दुकान के अंदर रखा करीब लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.