ETV Bharat / state

बागपत में कृषि कानून के विरोध में खाप पंचायत ने हाइवे पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना - भारतीय किसान यूनियन

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया पैदल मार्च
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया पैदल मार्च
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 7:20 PM IST

18:36 December 19

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली

तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने जाम किया हाइवे.
तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने जाम किया हाइवे.

कन्नौज: किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव साइकिल यात्रा निकालकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे कर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दो गुनी करने की बजाए किसानों पर तीन कृषि कानून लगाकर परेशान कर रही है.

18:08 December 19

गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा

गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा
गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा

लखनऊ: राजधानी में किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन करने पर 14 दिसंबर को सपाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद आज 19 दिसंबर को सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं को रिहा किया गया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यह किसानों की जीत है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में अहिंसात्मक आंदोलन के लिए हर समय तैयार है. जब तक किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं हो जाता, हम लोग किसानों का समर्थन करते रहेंगे. सरकार इसके लिए चाहे हमें जेल भेज दे या जो सजा देना हो दे, लेकिन हम लोग किसानों की मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

16:56 December 19

तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 बी किया जाम

हाइवे पर रजाई गद्दे लेकर किसानों का प्रदर्शन.
हाइवे पर रजाई गद्दे लेकर किसानों का प्रदर्शन.

बागपत: तीन कृषि कानून के खिलाफ अब किसानों के समर्थन में खाप पंचायतें भी उतर आई हैं. तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर बागपत में खाप पंचायतों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 बी जाम कर दिया. बड़ौत में कई गांव के किसान हाइवे पर ही धरने पर बैठ गए. खाप मुखियाओं ने साफ कह दिया कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक किसान दिल्ली-यमनोत्री हाइवे 709 B पर डटे रहेंगे. खाप के इस आंदोलन को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. हालांकि डीएम और एसपी ने खाप मुखियाओं से वार्ता भी की थी, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. अब खाप मुखियाओं ने कहा दिया है कि तब तक हाइवे पर डटे रहेंगे, जब तक तीन कृषि अध्यादेश वापिस नहीं होंगे.

बता दें कि खाप पंचायतों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. खाप पंचायतों और किसानों ने जाम तो खोल दिया, लेकिन हाइवे की एक लाइन को ब्लॉक कर दिया है. हाइवे पर टेंट गाड दिया गया और रजाई गद्दे लेकर किसान अब रात भर यहां धरना देंगे. पुलिस प्रशासन के अधिकारी खाप मुखियाओं को समझाने पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी. खाप मुखियाओं ने कह दिया है कि जब तक दिल्ली में किसान धरना देंगे तब तक वह भी हाइवे नहीं छोड़ेंगे.  

15:26 December 19

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन

बुलंदशहर: जिले में भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र ने दिल्ली कूच करने के लिए बुलंदशहर काली नदी से काले आम चौराहे तक पैदल मार्च किया. पुलिस ने काले आम चौराहे पर ही किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस बल किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आए. जिसके बाद सभी किसानों को शाम करीब 5 बजे हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला युवा अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, प्रेमपाल, अमरपाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

18:36 December 19

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली

तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने जाम किया हाइवे.
तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने जाम किया हाइवे.

कन्नौज: किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव साइकिल यात्रा निकालकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे कर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दो गुनी करने की बजाए किसानों पर तीन कृषि कानून लगाकर परेशान कर रही है.

18:08 December 19

गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा

गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा
गिरफ्तार सपा नेता हुए रिहा

लखनऊ: राजधानी में किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन करने पर 14 दिसंबर को सपाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद आज 19 दिसंबर को सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं को रिहा किया गया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यह किसानों की जीत है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में अहिंसात्मक आंदोलन के लिए हर समय तैयार है. जब तक किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं हो जाता, हम लोग किसानों का समर्थन करते रहेंगे. सरकार इसके लिए चाहे हमें जेल भेज दे या जो सजा देना हो दे, लेकिन हम लोग किसानों की मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

16:56 December 19

तीन कृषि कानून के खिलाफ खाप पंचायतों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 बी किया जाम

हाइवे पर रजाई गद्दे लेकर किसानों का प्रदर्शन.
हाइवे पर रजाई गद्दे लेकर किसानों का प्रदर्शन.

बागपत: तीन कृषि कानून के खिलाफ अब किसानों के समर्थन में खाप पंचायतें भी उतर आई हैं. तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर बागपत में खाप पंचायतों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 बी जाम कर दिया. बड़ौत में कई गांव के किसान हाइवे पर ही धरने पर बैठ गए. खाप मुखियाओं ने साफ कह दिया कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक किसान दिल्ली-यमनोत्री हाइवे 709 B पर डटे रहेंगे. खाप के इस आंदोलन को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. हालांकि डीएम और एसपी ने खाप मुखियाओं से वार्ता भी की थी, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. अब खाप मुखियाओं ने कहा दिया है कि तब तक हाइवे पर डटे रहेंगे, जब तक तीन कृषि अध्यादेश वापिस नहीं होंगे.

बता दें कि खाप पंचायतों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. खाप पंचायतों और किसानों ने जाम तो खोल दिया, लेकिन हाइवे की एक लाइन को ब्लॉक कर दिया है. हाइवे पर टेंट गाड दिया गया और रजाई गद्दे लेकर किसान अब रात भर यहां धरना देंगे. पुलिस प्रशासन के अधिकारी खाप मुखियाओं को समझाने पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी. खाप मुखियाओं ने कह दिया है कि जब तक दिल्ली में किसान धरना देंगे तब तक वह भी हाइवे नहीं छोड़ेंगे.  

15:26 December 19

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन

बुलंदशहर: जिले में भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र ने दिल्ली कूच करने के लिए बुलंदशहर काली नदी से काले आम चौराहे तक पैदल मार्च किया. पुलिस ने काले आम चौराहे पर ही किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस बल किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आए. जिसके बाद सभी किसानों को शाम करीब 5 बजे हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला युवा अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, प्रेमपाल, अमरपाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 19, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.