ETV Bharat / state

बुलंदशहरः फसल बरबाद कर रही आवारा गोवंशों को किसानों ने स्कूल में किया बंद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आवारा गोवंशों से परेशान किसानों ने लगभग 50 गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. दरअसल यह गायें किसानों की फसलों को बरबाद कर रही थीं.

etv bharat
गोवंशों को किसानों ने स्कूल में किया बंद.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः योगी सरकार के फरमान के बाद से भले ही स्थाई और अस्थाई गोशालाओं को बनाकर गोवंशों के लिए आश्रय स्थल तैयार किए जा रहे हों. वहीं जिले के लखावटी ब्लॉक में बेसहारा गोवंशों ने किसानों की नाक पर दम कर रखा है. दरअसल इन गोवंशों ने किसानों की फसलों को बरबाद कर रखा है, जिसके चलते नाराज किसानों ने लगभग 50 गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया.

गोवंशों को किसानों ने स्कूल में किया बंद.

किसानों ने गोवंशों को किया प्राथमिक विद्यालय में बंद
जिले के लखावटी ब्लॉक के मांगरोल गांव में फसल बर्बाद होने से आहत सैकड़ों किसानों ने आवारा घूम रही 50 से ज्यादा गायों को प्रथमिक स्कूल में बंद कर दिया. स्कूल की कक्षाओं के बाहर बंधी गायों के कारण स्कूल आए छात्र यह नजारा देखकर अपने घर वापस लौट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल से गोवंशों को बाहर निकाला.

गावं में नहीं है कोई गोशाला
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों घूम रहे सैकड़ों गाय और सांड उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं. इस समय गेंहू की बुआई की जा रही है, जिसको बेसहारा पशु न सिर्फ रौंदकर चौपट कर रहे हैं, बल्कि बर्बाद भी कर रहे हैं. इससे अन्नदाता को खासा नुकसान हो रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गावं में कोई गोशाला न होने की वजह से किसान इन आवारा पशुओं से तंग हो चुंके है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः पलभर में खड़ी फसल चट कर जा रहे अन्ना पशु, किसान कर रहे त्राहिमाम

सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अंदर 50 से 55 गोवंश घूम रहे थे और स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ था. क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों और जिले के कई अफसरों को इस वाकये की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गायों को बाहर निकाला.
-सतीश कुमार, प्रधानाचार्य

बुलंदशहरः योगी सरकार के फरमान के बाद से भले ही स्थाई और अस्थाई गोशालाओं को बनाकर गोवंशों के लिए आश्रय स्थल तैयार किए जा रहे हों. वहीं जिले के लखावटी ब्लॉक में बेसहारा गोवंशों ने किसानों की नाक पर दम कर रखा है. दरअसल इन गोवंशों ने किसानों की फसलों को बरबाद कर रखा है, जिसके चलते नाराज किसानों ने लगभग 50 गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया.

गोवंशों को किसानों ने स्कूल में किया बंद.

किसानों ने गोवंशों को किया प्राथमिक विद्यालय में बंद
जिले के लखावटी ब्लॉक के मांगरोल गांव में फसल बर्बाद होने से आहत सैकड़ों किसानों ने आवारा घूम रही 50 से ज्यादा गायों को प्रथमिक स्कूल में बंद कर दिया. स्कूल की कक्षाओं के बाहर बंधी गायों के कारण स्कूल आए छात्र यह नजारा देखकर अपने घर वापस लौट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल से गोवंशों को बाहर निकाला.

गावं में नहीं है कोई गोशाला
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों घूम रहे सैकड़ों गाय और सांड उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं. इस समय गेंहू की बुआई की जा रही है, जिसको बेसहारा पशु न सिर्फ रौंदकर चौपट कर रहे हैं, बल्कि बर्बाद भी कर रहे हैं. इससे अन्नदाता को खासा नुकसान हो रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गावं में कोई गोशाला न होने की वजह से किसान इन आवारा पशुओं से तंग हो चुंके है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः पलभर में खड़ी फसल चट कर जा रहे अन्ना पशु, किसान कर रहे त्राहिमाम

सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अंदर 50 से 55 गोवंश घूम रहे थे और स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ था. क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों और जिले के कई अफसरों को इस वाकये की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गायों को बाहर निकाला.
-सतीश कुमार, प्रधानाचार्य

Intro:बेसहारा गोवंशों को ग्रामीणों ने किया स्कूल में बंद।

प्रदेशभर में बेसहारा गोवंशों के विचरण की समस्या खासी विकराल रूप लेती जा रही है, योगी सरकार के फरमान के बाद से भले ही स्थाई व अस्थाई गौशालाओ को बनाकर गोवंशों के लिए आश्रय स्थल तैयार किये जा रहे हों, लेकिन बुलंदशहर के लखावटी ब्लॉक के मांगरोल में अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने का तर्क देकर नाराज किसानों ने लगभग 50 गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में ही बंद कर दिया,रिपोर्ट देखिये।

Body:दरअसल बीती रात को जिले के माँगलोर गांव में फसल बर्बाद होने से आहत दर्जनों किसानों ने खेतों में आवारा घूम रही 50 से ज्यादा गायों को पकड़कर गांव के सरकारी प्रथामिक स्कूल में बांध दिया। स्कूल की कक्षाओं के बाहर बंधी गायों के कारण स्कूल आये छात्र यह नजारा देखकर अपने घर को वापस हो गए। मामला यहीं नहीं रुका। जैसे ही इस घटना की खबर फैली तो बुलंदशहर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एक के बाद एक अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने स्कूल से गायों को बाहर निकलवाया तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस समय जंगलों में सैकड़ों गाय और सांड घूम रहे हैं, जो उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं,काबिलेगौर है कि इस समय गेंहू की बुआई की
जा रही है, जिसको बेसहारा पशु न सिर्फ रौंदकर चौपट कर रहे हैं,बल्कि बर्बाद भी कर रहे हैं, जिससे अन्नदाता को खासा नुकसान हो रहा है। ग्रामीण मानते हैं कि गावँ में कोई गोशाला नही है,किसान इन आवारा पशुओं से तंग हो गया है। गांव के जिस प्राथमिक स्कूल में गायों को बांधा गया, उसी स्कूल के शिक्षक ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एक शिक्षक ने बताया कि सुबह जब वह स्कूल पहुचा तो स्कूल के अंदर 50 से 55 गोवंश घूम रहे थे, और बाहर से स्कूल गेट का ताला लगा हुआ था वह यह देखकर भौंचक्का रह गया,वोधली के प्रधानाचार्य का कहना है कि उसने न सिर्फ क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों को बल्कि जिले के कई अफसरों को भी इस वाकये की जानकारी दी,
बाइट : सतीश कुमार (प्रधानाचार्य )Conclusion:फिलहाल बड़ा सवाल ये है कि गोवंशों के लिए अगर पर्याप्त व्यवस्था सरकारी मशीनरी के द्वारा की जातीं तो स्कूलीन मैं सिर्फ और सिर्फ अध्ययन और अध्यापन का काम भी बेहतर तरीके से निर्वाध हो।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.