बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में सिंघाड़ों से लदे कैंटर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. अन्य दो घायल किसानों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहासू थाना क्षेत्र के किसान सिंघाड़ा बेचने के लिए दिल्ली मंडी जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: शादी करने के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा प्रेमी जोड़ा, लगाई सुरक्षा की गुहारकैंटर और ट्रक में टकर
- बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र के किसान सिंघाड़ा बेचने के लिए कैंटर गाड़ी से दिल्ली मंडी जा रहे थे.
- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र कैंटर और ट्रक आपस में टकरा गए.
- ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लिया तो पीछे चल रही कैटर गाड़ी ट्रक में जा घुसी.
- थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन किसानों की गंभीर चोट आईं.
- जिनमें से एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- गंभीर रूप से घायल किसानों को दिल्ली रेफर किया गया है.
- लालता प्रसाद पुत्र पन्नालाल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. दोनों गाड़ियों को छोड़कर चालक फरार हो गए हैं. वहीं मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. मृतक किशन लाल पुत्र कालीचरन उम्र 55 वर्ष निवासी मोहल्ला चौधरी कस्बा डिबाई का स्थानीय निवासी है.