ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पैसों के लालच में रचा था दुष्कर्म का षड्यंत्र, पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

खुर्जा में कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने से बेहोश हुई युवती के साथ दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने फर्जी पाया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसों की लालच में यह षड्यंत्र रचा गया था.

राघवेंद्र मिश्रा, सीओ.

बुलंदशहर: गुरुवार को सड़क किनारे नशे की हालत में युवती के मिलने का मामला सामने आया था. मामले में युवती की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं इसकी विस्तृत विवेचना की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया.

रुपयों के लिए रचा गया दुष्कर्म का फर्जी माममा.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के धरपा गांव के पास NH-91 पर गुरुवार को बदहवास हालत में एक युवती मिली थी.
  • उसने पुलिस को खुद को नाबालिग बताया.
  • युवती ने बताया कि खुर्जा मंदिर से लौट रही थी तभी उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया.
  • फिर युवती के परिचित जीतू नाम के युवक ने उसे कार में लिफ्ट दी.
  • जीतू के अलावा एक अन्य शख्स भी उस कार में सवार था.
  • इसके बाद युवक ने युवती को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई.
  • इसके बाद युवकों ने उसके साथ दरिंदगी कर हाईवे पर फेंक दिया गया.
  • वहीं पीड़िता की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जीतू नामक युवक पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी.
  • इसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.

एफआईआर में युवती को नाबालिक बताया गया था. जबकि युवती शादीशुदा है और उसका 4 साल का बच्चा भी है. मनीष सैनी पर मुकदमा दर्ज है, जिसका जीतू सैनी गवाह है. जीतू पर फैसले का दबाव बनाने के लिए यह षडयंत्र रचा गया था.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ, बुलंदशहर

बुलंदशहर: गुरुवार को सड़क किनारे नशे की हालत में युवती के मिलने का मामला सामने आया था. मामले में युवती की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं इसकी विस्तृत विवेचना की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया.

रुपयों के लिए रचा गया दुष्कर्म का फर्जी माममा.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के धरपा गांव के पास NH-91 पर गुरुवार को बदहवास हालत में एक युवती मिली थी.
  • उसने पुलिस को खुद को नाबालिग बताया.
  • युवती ने बताया कि खुर्जा मंदिर से लौट रही थी तभी उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया.
  • फिर युवती के परिचित जीतू नाम के युवक ने उसे कार में लिफ्ट दी.
  • जीतू के अलावा एक अन्य शख्स भी उस कार में सवार था.
  • इसके बाद युवक ने युवती को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई.
  • इसके बाद युवकों ने उसके साथ दरिंदगी कर हाईवे पर फेंक दिया गया.
  • वहीं पीड़िता की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जीतू नामक युवक पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी.
  • इसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.

एफआईआर में युवती को नाबालिक बताया गया था. जबकि युवती शादीशुदा है और उसका 4 साल का बच्चा भी है. मनीष सैनी पर मुकदमा दर्ज है, जिसका जीतू सैनी गवाह है. जीतू पर फैसले का दबाव बनाने के लिए यह षडयंत्र रचा गया था.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ, बुलंदशहर

Intro:बुलंदशहर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, हाईवे से अगवा कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की बातें कल एक युवती और उसकी मां के द्वारा कही गई थी जिसमें तहरीर के बाद एफ आई आर दर्ज की गई थी, लेकिन जब इसकी विस्तृत विवेचना की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया ,पुलिस ने अपने खुलासे में बताया है कि इसकी पटकथा जेल में लिखी गई थी और कथित पीड़िता और उसके साथियों ने झूठा मामला दर्ज कराने की एवज में पैसे लिए थे,रिपोर्ट देखिये।

नोट...सम्बन्धित खबर के कुछ विसुअल व सीओ ख़ुर्जा की बाइट एफटीपी पर प्रेषित है।

up_bsc_farji rape case_7202281




Body:बुलंदशहर में एक युवती और उसके परिजनों व अन्य सहयोगियों ने एक ऐसा जाल बुना जिसमें वह सभी खुद ही फंस गए और कल तलक जो एक बेकसूर को रेपिस्ट बताकर फरियादी बने थे अब वो खुद कटघरे में आ खड़े हुए हैं,जी हां हम आपको बताएं की दरअसल मामला जुड़ा है, हाईवे पर नशे की बदहवास हालत में मिली एक युवती से जो कि बीते बुधवार की देर रात को पुलिस को एनएच 91 पर ख़ुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के धरपा गांव के समीप मिली थी,जो कि अगले दिन यानी कल सुबह होश में आई और उसने पुलिस को खुद को नाबालिग बताया और अपने साथ हुए घठनाकर्म का हवाला देते हुए बताया था कि वह बुलंदशहर से खुर्जा स्थित देवी मंदिर पर दर्शन करने गई थी और जब वह वापस लौट रही थी तो हाईवे पर अगवाल ओवरब्रिज के समीप उसकी स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया और वहां उसे अकेला पाकर एक कार उसके पास आकर रुकी और कार में खुर्जा निवासी उसका कोई परिचित सवार था जिसका नाम उसने जीतू सैनी बताया, साथ में युवती और उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसके परिचित जीतू के अलावा एक अन्य शख्स भी उस कार में सवार था युवती का कहना है कि युवकों ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाने की बात कहकर पहले उसे कार में बिठा लिया और फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया जिसके बाद उसे दरिंदगी करके हाइवे पर फेंक दिया गया इस मामले में कथित पीड़िता की मां ने थाने पर रेप का आरोप लगाते हुए जीतू नामक युवक पर रेप का केस दर्ज कराने को तहरीर दी गयी और पुलिस ने उक्त युवती को मेडिकल परीक्षण को भेज दिया ,लेकिन पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी रही, इस मामले में खुलासा करते हुए सीओ खुर्जा राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि जो एफआईआर की गई थी उसमें युवती को नाबालिग बताया गया था, जबकि युवती न सिर्फ बालिग थी इतना ही नहीं उसका 4 साल का बच्चा भी है , पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में गंभीरता बरती और अपनी हिकमत अमली के बल पर एक बेकसूर को बचा लिया।
बकौल सीओ खुर्जा उनका कहना है कि जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र की फतेहगढ़ गांव की रहने वाली वादियां की तरफ से उसकी पुत्री की उम्र 16 वर्ष बताई गई थी और नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप ख़ुर्जा निवासी जीतू और उसके साथियों पर लगाते हुए लिखित तहरीर मुकदमा अपराध संख्या 147/2019 धारा 376 व पॉक्सो एक्ट आरोपी जीतू सैनी व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कराया गया पुलिस द्वारा जीतू सैनी और पीड़िता व वादी से मुकदमा पंजिकृत होने के बाद अलग अलग गहनता से पूछताछ की गई तथा सीडीआर का अवलोकन किया गया तो ज्ञात हुआ कि थाना खुर्जा नगर में मनीष सैनी निवासी मोहल्ला पँजाबीआन थाना खुर्जा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 775/18 धारा 147, 148 , 149, 323 , 307 और 506 के तहत पंजीकृत है ,जिसमें जीतू सैनी गवाह बना हुआ था और जीतू पर फैसले का दबाव बनाने के लिए जेल में ही सजायाफ्ता कैदी पवन और योगेश द्वारा यह षडयंत्र रचा गया था तथा इसके लिए मनीष द्वारा पचास हजार रुपये भी दे दिए गए थे कथित पीड़िता ने षड्यंत्र के लिए दस हजार रुपये लेने की बात स्वीकार कर ली है,पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ततपरता से की गई पड़ताल में इस पूरे षडयंत्र में शामिल रहे अब तक कुल 10 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है और जो खुली हवा में घूम रहे थे,उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाही की जा रही है ।

बाइट....राघवेंद्र मिश्रा,सी.ओ. बुलन्दशहर ।
पीटीसी... श्रीपाल तेवतिया,बुलन्दशहर ।





Conclusion:9213400888,
बुलन्दशहर ।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.