ETV Bharat / state

बुलंदशहर में गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, दो फरार - Encounter cow smugglers -Gulavathi police

बुलंदशहर में तीन गोकशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गोकश घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए.मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन गोकशों को घेरने की कोशिश कर रही थी तभी इन तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जबावी फायरिंग में एक घायल हो गया,जबकि दो फरार हो गए.

etv bharat
police
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:22 PM IST

बुलंदशहर: नत्थू गेट पर पुलिस और बाइक सवार 3 गोकशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकले थे. इस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर फरियाद को पुलिस ने गोली मारकर लंगड़ा कर दिया. बाद में उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी फरियाद अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकला है. मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने गोकशों की घेराबंदी कर दी. इस पर गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग किए गए. पुलिस की एक गोली कुख्यात फरियाद के पैर में लगी. जिससे फरियाद घायल हो गया.

ss
aa

यह भी पढ़ें: गले में कभी न जुर्म करने की तख्ती डालकर थाने पहुंचा ये 'गौ तस्कर'

फरार अपराधी की तलाश जारी: इस दौरान फरियाद के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार दोनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अलग-अलग थानों में गोकशी, गैंगस्टर, चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो टॉर्च, दो छुरा, एक रस्सी और एक सुम्मी समेत गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: नत्थू गेट पर पुलिस और बाइक सवार 3 गोकशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकले थे. इस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर फरियाद को पुलिस ने गोली मारकर लंगड़ा कर दिया. बाद में उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी फरियाद अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकला है. मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने गोकशों की घेराबंदी कर दी. इस पर गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग किए गए. पुलिस की एक गोली कुख्यात फरियाद के पैर में लगी. जिससे फरियाद घायल हो गया.

ss
aa

यह भी पढ़ें: गले में कभी न जुर्म करने की तख्ती डालकर थाने पहुंचा ये 'गौ तस्कर'

फरार अपराधी की तलाश जारी: इस दौरान फरियाद के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार दोनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अलग-अलग थानों में गोकशी, गैंगस्टर, चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो टॉर्च, दो छुरा, एक रस्सी और एक सुम्मी समेत गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.