बुलंदशहर: जनपद के शिकारपुर में अनूपशहर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पुलिस और तीन कुख्यात गो तस्करों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान वांछित राजू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुए फरार. पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा खोखा और कारतूस बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, थाना शिकारपुर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान (अनूपशहर रोड) पहुंची तो 3 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख बदमाश जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर अपने आपको पुलिस से घिरता देख उन्होंने फायरिंग की. इसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, 2 जंगल की तरफ भागने में सफल रहे. इनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजू निवासी लालदरवाजा थाना शिकारपुर (Laldarwaja Police Station Shikarpur) जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है. उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार बदमाश राजू कुख्यात बदमाश है, जोकि कई मामलों में वांछित चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, खुर्जा से व्यापारी का अपहरण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा