ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पलक झपकते ही होती थी मीटर की बत्ती गुल, विद्युत विभाग को लगा चूना - बिजली चोरी करने के स्मार्ट तरीके

तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर बुलंदशहर में बिजली चोर हर कदम पर बिजली विभाग को मात दे रहे हैं. ऐसे ही एक बिजली चोर को विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने खुर्जा में पकड़ा है. यह चोर बिजली विभाग की नाक के नीचे सालों से न सिर्फ बिजली के बिल का मूल्यांकन करने के लिए लगाए गए मीटर की बत्ती पलक झपकते ही बंद कर देता था, बल्कि उन्हें जितना चाहे उतना पीछे भी कर देता था.

पलक झपकते ही मीटर की बत्ती गुल,
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में एक ऐसा मास्टरमाइंड पकड़ा गया है, जो सालों से न सिर्फ बिजली के बिल का मूल्यांकन करने के लिए लगाए गए मीटर की बत्ती पलक झपकते ही बंद कर देता था, बल्कि उन्हें जितना चाहे उतना पीछे भी कर देता था. हैरत की बात तो ये है कि ये शख्स ये सब करता था और वो भी ऑन डिमांड. इस खेल में उसे कोई और नहीं विद्युत बिल कलेक्शन का जिम्मा सम्भालने वाले निजी कम्पनी के लोग खुद ही उसे बुलाया करते थे. वहीं बदले में उसे प्रति विद्युत मीटर मोटा मुनाफा मिलता था.अब इसमें निजी कम्पनी के कर्मचारी भी फंसते दिख रहे हैं.

देखिये ये खास रिपोर्ट....
बुलंदशहर जिले के खुर्जा में शुक्रवार को बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है. यह नटवरलाल बिजली विभाग को करीब 5 सालों से लगातार चूना लगा रहा था. यह नटवरलाल घरों में लगे बिजली के मीटर की रीडिंग कम करने का काम करता था और कई बार तो उन मीटर्स की बत्ती गुल भी कर देता था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराकर महकमे के जिम्मेदार अफसरों ने उससे पूछताछ की तो इसमें पकड़े गए मास्टरमाइंड ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

खुर्जा में चालू बिजली मीटर से हो रही बिजली चोरी
दरअसल, खुर्जा में काफी समय से बिजली विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिल रही थी कि घरों और तमाम अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर विद्युत बिल हेतु जो मीटर लगाए गए हैं, उनमें लगातार बत्ती गुल हो रही है. इस चीज को अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे थे, जिसके बाद इस पर गहनता से अध्ययन शुरू किया गया और इसकी जांच पड़ताल में लग गए.

स्मार्ट तरीके से बिजली चोरी करने वाला पकड़ा गया

निजी कम्पनी की कार्यशैली पर सवालिया निशान
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 से 5 महीनों से वह इस पर ध्यान दे रहे थे, जिसमें एक ऐसा शख्स पकड़ा गया है जो इस काम को अंजाम दे रहा था. इसमें चोंकाने वाली बात तो यह है कि मोटे-मोटे लेंस के बने चश्मे पहनने वाले इस शख्स ने जो खुलासा किया है, उससे एक निजी कम्पनी की कार्यशैली पर अब सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस शख्स ने जो खुलासा किया है, उसके मुताबिक इस खेल में उस निजी कंपनी के लोग लोग शामिल हैं जो कि घर-घर जाकर विद्युत के बिल निकाल कर दिया करते हैं.

करीब 5 साल से मैं इस खेल में शामिल हूं. इसमें उसे प्राइवेट कंपनी में मीटर रीडिंग लगाने वाले लोग उसकी मदद किया करते थे और उसे मीटर सेट करने के लिए उसे साथ में भी ले जाया करते थे. साथ ही उनकी सेटिंग भी घरवालों से या फैक्ट्री वालों से करा दिया करते थे.
-हिमांशु गुप्ता,बिजली चोरी करने वाला युवक

अब इस मामले में गहनता से जांच कराएंगे और इस पूरे प्रकरण से जिले के जिम्मेदार अफसरों को भी अवगत करा दिया गया है.
-महेश उपाध्याय,अधिशाषी अभियंता ,विद्युत विभाग


फिलहाल, देखने वाली बात तो यह है कि क्या अब उस निजी कम्पनी के खिलाफ महकमा कोई कदम उठाएगा, जिसकी वजह से विभाग को लम्बे समय से आर्थिक नुकसान को उठाना पड़ रहा है.

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में एक ऐसा मास्टरमाइंड पकड़ा गया है, जो सालों से न सिर्फ बिजली के बिल का मूल्यांकन करने के लिए लगाए गए मीटर की बत्ती पलक झपकते ही बंद कर देता था, बल्कि उन्हें जितना चाहे उतना पीछे भी कर देता था. हैरत की बात तो ये है कि ये शख्स ये सब करता था और वो भी ऑन डिमांड. इस खेल में उसे कोई और नहीं विद्युत बिल कलेक्शन का जिम्मा सम्भालने वाले निजी कम्पनी के लोग खुद ही उसे बुलाया करते थे. वहीं बदले में उसे प्रति विद्युत मीटर मोटा मुनाफा मिलता था.अब इसमें निजी कम्पनी के कर्मचारी भी फंसते दिख रहे हैं.

देखिये ये खास रिपोर्ट....
बुलंदशहर जिले के खुर्जा में शुक्रवार को बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है. यह नटवरलाल बिजली विभाग को करीब 5 सालों से लगातार चूना लगा रहा था. यह नटवरलाल घरों में लगे बिजली के मीटर की रीडिंग कम करने का काम करता था और कई बार तो उन मीटर्स की बत्ती गुल भी कर देता था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराकर महकमे के जिम्मेदार अफसरों ने उससे पूछताछ की तो इसमें पकड़े गए मास्टरमाइंड ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

खुर्जा में चालू बिजली मीटर से हो रही बिजली चोरी
दरअसल, खुर्जा में काफी समय से बिजली विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिल रही थी कि घरों और तमाम अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर विद्युत बिल हेतु जो मीटर लगाए गए हैं, उनमें लगातार बत्ती गुल हो रही है. इस चीज को अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे थे, जिसके बाद इस पर गहनता से अध्ययन शुरू किया गया और इसकी जांच पड़ताल में लग गए.

स्मार्ट तरीके से बिजली चोरी करने वाला पकड़ा गया

निजी कम्पनी की कार्यशैली पर सवालिया निशान
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 से 5 महीनों से वह इस पर ध्यान दे रहे थे, जिसमें एक ऐसा शख्स पकड़ा गया है जो इस काम को अंजाम दे रहा था. इसमें चोंकाने वाली बात तो यह है कि मोटे-मोटे लेंस के बने चश्मे पहनने वाले इस शख्स ने जो खुलासा किया है, उससे एक निजी कम्पनी की कार्यशैली पर अब सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस शख्स ने जो खुलासा किया है, उसके मुताबिक इस खेल में उस निजी कंपनी के लोग लोग शामिल हैं जो कि घर-घर जाकर विद्युत के बिल निकाल कर दिया करते हैं.

करीब 5 साल से मैं इस खेल में शामिल हूं. इसमें उसे प्राइवेट कंपनी में मीटर रीडिंग लगाने वाले लोग उसकी मदद किया करते थे और उसे मीटर सेट करने के लिए उसे साथ में भी ले जाया करते थे. साथ ही उनकी सेटिंग भी घरवालों से या फैक्ट्री वालों से करा दिया करते थे.
-हिमांशु गुप्ता,बिजली चोरी करने वाला युवक

अब इस मामले में गहनता से जांच कराएंगे और इस पूरे प्रकरण से जिले के जिम्मेदार अफसरों को भी अवगत करा दिया गया है.
-महेश उपाध्याय,अधिशाषी अभियंता ,विद्युत विभाग


फिलहाल, देखने वाली बात तो यह है कि क्या अब उस निजी कम्पनी के खिलाफ महकमा कोई कदम उठाएगा, जिसकी वजह से विभाग को लम्बे समय से आर्थिक नुकसान को उठाना पड़ रहा है.

Intro: बुलंदशहर के खुर्जा में एक ऐसा मास्टरमाइंड पकड़ा गया है जो सालों से ना सिर्फ बिजली के बिल का मूल्यांकन करने के लिए लगाए गए मीटर की बत्ती पलक झपकते ही बंद कर देता था, बल्कि उन्हें जितना चाहे उतना पीछे भी कर देता था,हैरत की बात तो ये है कि ये सख्श ये सब करता था ऑन डिमांड,और इस खेल में उसे कोई और नहीं विधुत बिल कलेक्शन का जिम्मा सम्भालने वाले निजी कम्पनी के लोग खुद ही उसे बुलाया करते थे।और बदले में प्रति विद्युत मीटर उसे मिलता था मौटा मुनाफा।अब इसमें निजी कम्पनी के कर्मचारी भी फंसते दिख रहे हैं।देखिये ये खास रिपोर्ट।


note.... सम्बन्धित खबर के विसुअल और बाइट wrape से प्रेषित हैं।







Body:बुलंदशहर जिले के खुर्जा में आज बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है ,जो बिजली विभाग को करीब 5 सालों से लगातार चूना लगा रहा था और यह नटवरलाल घरों में लगे बिजली के मीटर की रीडिंग कम करने का काम करता था और कई बार तो उन मीटर्स की बत्ती गुल कर देता था । फिलहाल इस मामले में एफ आई आर दर्ज कराकर महकमे के जिम्मेदार अफसरों ने उससे पूछताछ की है,और इसमें बड़ा खुलासा पकड़े गए मास्टरमाइंड ने किया है,
दरअसल खुर्जा में काफी समय से बिजली विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिल रही थी कि घरों और तमाम अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर विधुत बिल हेतु जो मीटर लगाए गए हैं उनमें लगातार बत्ती गुल हो रही है ,इस चीज को अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे थे ,जिसके बाद इस पर गहनता से अध्ययन शुरू किया और फिर इसकी जांच पड़ताल में लग गए बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 से 5 महीनों से वह इस पर ध्यान दे रहे थे जिसमें एक ऐसा शख्स पकड़ा गया है जो इस काम को अंजाम दे रहा था लेकिन इसमें चोंकाने वाली बात तो ये है कि मोटे मोटे लेंस के बने चश्मे पहनने वाले इस शक्श ने जो खुलासा किया उसने न सिर्फ एक निजी कम्पनी की कार्यशैली पर अब सबालिया निशान खड़ा कर दिया ,इस शक्श ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक खुद वह लोग इस खेल में शामिल हैं जो कि एक निजी कंपनी से जुड़े हुए हैं और घर-घर जाकर विद्युत के बिल निकाल कर दिया करते हैं इस बारे में पकड़ा गया युवक हिमांशु गुप्ता बताता है कि करीब 5 साल से वह यही सब करता आ रहा है और इसमें उसे जो प्राइवेट कंपनी में मीटर रीडिंग के लिए लोग रखे हुए हैं वही लोग उसे साथ में ले जाया करते थे और उसका किसी भी घर वाले से कोई लेना देना नहीं होता था , आरोपी ने बताया कि जो मीटर रीडिंग का काम करते हैं वह लोग ही बिल कम कराने के लिए ऐसा किया करते थे और उनकी सेटिंग ऑन घरवालों से या फैक्ट्री वालों से हुआ करती थी जो बिल की रीडिंग बनाने का काम करते हैं ।
फिलहाल इस मामले में अब कई और नाम भी सामने आ रहे हैं तो आला अधिकारियों का कहना है कि चार-पांच महीने से उन्हें खुर्जा में यह शिकायत जब एक के बाद एक लगातार मिल रही थी तो उन्होंने इस तरफ ध्यान देना शुरू किया और आखिर एक दिन वो मास्टरमाइंड उनके हत्थे चढ़ ही गया जो इस काम को निजी कम्पनी के जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा अंजाम दिया करता था।
इस मामले में ख़ुर्जा के विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता महेश उपाध्याय का कहना है कि वो अब इस मामले में गहनता से जांच कराएंगे और इस पूरे प्रकरण से जिले के जिम्मेदार अफसरों को भी अवगत करा दिया गया है।
बाइट... महेश उपाध्याय अधिशासी अभियंता ख़ुर्जा,
बाइट...हिमांशु गुप्ता,आरोपी।


Conclusion:फिलहाल चोंकाने वाली बात ये है कि क्या अब उस निजी कम्पनी के खिलाफ महकमा कोई कदम उठाएंगे जिसकी वजह से लम्बे समय से आर्थिक नुकसान विधुत विभाग को उठाना पड़ रहा था,तो वहीं बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर वो बड़ी फर्म जो इस तरह अपने मित्र बैक या खराब कराते आ रहे थे उनके खिलाफ अब क्या कार्रवाही की जाएगी ।

पीटीसी.... श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.