बुलंदशहर: जिले में सरकारी जमीन पर लंबे समय से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. अवैध खनन मामले पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एडीएम, एसडीएम सदर और खनन अधिकारी को छापेमारी करने का आदेश दिया था. छापेमारी के दौरान आठ बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आरोपी थोड़ी ही देर बाद फरार हो गया. फिलहाल अधिकारी इस पूरे मामले में जांचकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला-
- बुलंदशहर में काफी समय से डीएम रवीन्द्र कुमार को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी.
- शहर में अवैध रूप से बालू बेचने का काम किया जा रहा था.
- डीएम ने कर्मचारियों को तत्काल जांचकर रिपोर्ट देने को कहा.
- डीएम के निर्देश पर एडीएम मनोज सिंघल और एसडीएम झब्बर सिंह ने छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की.
- बरामद ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.