बुलंदशहर: सलेमपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर (double murder in Bulandshahr) कर दोनों सिर गंगा में फेंक देने वाला आरोपित सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने आरोपित सिपाही पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सलेमपुर थाना पुलिस ने कैलावन के डबल मर्डर में फरार 25 हजार के इनामी सिपाही तुषार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित सिपाही पिछले कई दिन से अदालत में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा था. एक अक्टूबर को कैलावन निवासी भूपेंद्र अपने चचेरे भाई जगदीश के साथ गांव में ही काली मेला देखने गया था. जहां से आरोपित दुर्गेश और तुषार ने अपने साथी मुकुल के साथ भूपेंद्र और जगदीश को अपने घर ले आए थे. आरोपियों ने पहले दोनों को शराब पिलाई. उसके बाद दोनों के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी से संभल ले गए. जहां राजपुरा थाना क्षेत्र में आरोपितों ने भूपेंद्र और जगदीश का गला रेत कर हत्या कर दोनों के सिर विहीन शव अलग-अलग फेंक दिए थे. वहीं, आरोपितों ने दोनों के सिर को गंगा में फेंक दिया था. पुलिस आरोपी दुर्गेश, उसकी मां और मुकुल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, एसएसपी ने फरार सिपाही की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
दरअसल, 1 अक्टूबर की रात को सलेमपुर के कैलावन से नरेश का पुत्र भूपेंद्र कुमार उर्फ गोलू (20) और भतीजा जगदीश (18) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. नरेश ने थाना सलेमपुर में तहरीर देकर दोनों की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. पुलिस की जांच पता चला कि अवैध संबंधों के चलते दोनों की हत्या कर दी गई हैं. जांच के आधार पर थाना सलेमपुर और स्वाट टीम ने गांव कैलावन से मुठभेड़ के बाद मां-बेटे समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की गोली लगने से आरोपी पुत्र घायल हो गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने दोनों लापता युवकों की हत्या करना कबूल कर लिया.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला का भूपेंद्र के साथ अवैध संबंध था. उन दोनों को आरोपी पुत्र ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद उसने अपने साथी मुकुल और उसके भाई तुषार, जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है, के साथ मिलकर काली मां की झांकी देखते हुए दोनों युवकों को अगवा कर लिया. दोनों युवकों को घर लाकर पहले पीटा और फिर गाड़ी से जिला संभल के थाना रजपुरा ले जाकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद उनके सिर काटकर बोरी में बंद कर गंगा में फेंक दिए थे.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में कक्षा छह की छात्रा के अपहरण का प्रयास, दो बदमाश फरार