बुलंदशहर: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिले में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. खासतौर से नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव और आगजनी की, जिसके चलते कई घंटों तक यहां हालात बेकाबू रहे. वहीं डीएम का दावा है कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में अब हालात सामान्य हैं. सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उनकी कोशिश है कि माहौल पूरी तरह से शांत किया जाए. सोशल मीडिया पर भ्रांतियां न फैलाई जा सकें, इसलिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को किया आग के हवाले
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में अचानक प्रदर्शन शुरू हो गया. प्रशासन के सजग होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर बरसाए.