ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर वोटिंग बढ़ाने पर जोर - low voting percentage poling booth in bulandshahar

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि निश्चित होने के बाद जिला बुलंदशहर में भी प्रशासन उपचुनाव को लेकर सजग है. डीएम बुलंदशहर ने चुनाव से सम्बंधित कार्य में जुटे अफसरों से ऐसे मतदान केंद्रों और बूथों पर फोकस करने को कहा है, जहां पहले मतदान का प्रतिशत सबसे कम रह था. ऐसे इलाकों में अधिकारी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के काम में लगे हुए है.

Bulandshahar news
Bulandshahar news
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:10 PM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इन दिनों चुनाव वाले क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुलंदशहर की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए यहां भी निर्वाचन नामावली एवं मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए तमाम दिशा निर्देश अफसरों को दिए गए हैं.

डीएम ने बनाया एक्शन प्लान

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर और विगत निर्वाचन में ओवरऑल हुए मतदान के सापेक्ष कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों और बूथों पर कार्यरत बीएलओ के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि मतदान प्रतिशत कम रहने की क्या वजह रही थी. वो सबसे पहले ऐसे बूथों पर फोकस कर रहे हैं, जहां पिछले चुनावों में वोटिंग परसेंटेज कम रहा था. सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अलग-अलग मतदान केंद्रों व बूथों पर जाकर डीएम खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

डीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था, पानी बिजली और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सभी चीजें दुरुस्त रहें इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा साथ ही मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के साथ-साथ सुपरवाइजर और तहसीलदार के साथ कार्य को लेकर जवाबदेही भी तय कर दी गई है. शनिवार को जिलाधिकारी ने सदर विधानसभा में मध्य गंग नहर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र, डीएवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र और मुस्लिम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ये वो मतदान केंद्र है, जहां वोटिंग परसेंटेज पिछले चुनावों में काफी कम था. निरीक्षण के दौरान मुस्लिम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर चुनाव कार्य न करने के चलते डीएम ने सुपरवाइजर की जमकर क्लास भी लगाई. वहीं सदर तहसीलदार के खिलाफ एडवर्स एंट्री देने के लिए नोटिस जारी किया.

कम मतदान की तलाशी जा रही वजह

बुलंदशहर डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि उपचुनाव के मद्देनजर किसी अधिकारी की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर एकदम पारदर्शिता रखना चाहता है. डीएम का कहना है कि उनका प्रयास यही है कि जहां पहले मतदान प्रतिशत कम रहा है. वहां तमाम बिंदुओं पर पड़ताल हो और साथ में यह भी जाना जाए कि आखिर इसकी वजह क्या रही.

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इन दिनों चुनाव वाले क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुलंदशहर की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए यहां भी निर्वाचन नामावली एवं मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए तमाम दिशा निर्देश अफसरों को दिए गए हैं.

डीएम ने बनाया एक्शन प्लान

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर और विगत निर्वाचन में ओवरऑल हुए मतदान के सापेक्ष कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों और बूथों पर कार्यरत बीएलओ के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि मतदान प्रतिशत कम रहने की क्या वजह रही थी. वो सबसे पहले ऐसे बूथों पर फोकस कर रहे हैं, जहां पिछले चुनावों में वोटिंग परसेंटेज कम रहा था. सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अलग-अलग मतदान केंद्रों व बूथों पर जाकर डीएम खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

डीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था, पानी बिजली और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सभी चीजें दुरुस्त रहें इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा साथ ही मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के साथ-साथ सुपरवाइजर और तहसीलदार के साथ कार्य को लेकर जवाबदेही भी तय कर दी गई है. शनिवार को जिलाधिकारी ने सदर विधानसभा में मध्य गंग नहर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र, डीएवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र और मुस्लिम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ये वो मतदान केंद्र है, जहां वोटिंग परसेंटेज पिछले चुनावों में काफी कम था. निरीक्षण के दौरान मुस्लिम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर चुनाव कार्य न करने के चलते डीएम ने सुपरवाइजर की जमकर क्लास भी लगाई. वहीं सदर तहसीलदार के खिलाफ एडवर्स एंट्री देने के लिए नोटिस जारी किया.

कम मतदान की तलाशी जा रही वजह

बुलंदशहर डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि उपचुनाव के मद्देनजर किसी अधिकारी की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर एकदम पारदर्शिता रखना चाहता है. डीएम का कहना है कि उनका प्रयास यही है कि जहां पहले मतदान प्रतिशत कम रहा है. वहां तमाम बिंदुओं पर पड़ताल हो और साथ में यह भी जाना जाए कि आखिर इसकी वजह क्या रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.