बुलंदशहर: जिले के डिबाई में बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने गुरुवार को दानपुर क्षेत्र के गांव का दौरा किया. मंडलायुक्त ने तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मौके पर जाकर मुआयना करने का आदेश दिया.
डीएम ने मंडलायुक्त को बताया कि सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. बैठक के बाद मंडलायुक्त ने गांव बंगला पूठरी कलां में निरीक्षण करते हुए खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों से भी बातचीत की. बारिश के कारण मकान के क्षतिग्रस्त होने और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण करते हुए कैप में दी जा रही स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया. मंडलायुक्त ने दो कुपोषण बच्चों को पुष्टाहार देते हुए उनके अभिभावकों से कहा कि बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पोषक आहार का सेवन कराएं.
इसे भी पढ़े-हापुड़ में जलभराव के बीच चलकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने अधिकारियों से आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी के बारे में भी जानकारी ली. इससे पहले जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कमिश्नर को पूरे जिले की रिपोर्ट के बारे में बताया. एसडीएम डिबाई प्रियंका गोयल ने समीक्षा के दौरान कमिश्नर को बताया कि,जितने लोगों की फसल खराब हुई है, उनमें 1200 किसानों का डाटा फीड कराया जा चुका है. बचे हुए का सर्वे कार्य किया जा रहा है. कार्य होने पर राहत पोर्टल पर डाला जाएगा.
मकान क्षति में आए आवेदनों को स्वीकार कर अधिकारियों के पास भेजा गया है. जल्द ही मुआवजा आवेदक के खाते में पहुंचेगा. पशु हानि और जन हानि का पैसा पीड़ित के खाते में भेजा जा चुका है. इसके अलावा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. गंगा किनारे बाढ़ चौकियां स्थापित की गई और बाढ़ नियंत्रण के लिए निगरानी समिति बनाई गई. इसके अलावा एसडीएम सदर बुलंदशहर, स्याना, सिकंदराबाद, खुर्जा, शिकारपुर और अनूपशहर के एसडीएम ने भी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
यह भी पढ़े-बाढ़ से तबाह हुई फसल का जायजा लेने पहुंची जिला प्रशासन की टीम