ETV Bharat / state

बुलंदशहर: दो सम्प्रदायों में विवाद के बाद भारी पुलिसबल तैनात - दो सम्प्रदायों में विवाद

यूपी के बुलंदशहर जिले में दो पक्षों के बीच मामूली बात से शुरू हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम प्रशासन और एसपी सिटी ने गांव में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया.

दो सम्प्रदायों में विवाद के बाद भारी पुलिसबल तैनात
दो सम्प्रदायों में विवाद के बाद भारी पुलिसबल तैनात
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:07 PM IST

बुलंदशहर: जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना की सूचना पर एसडीएम प्रशासन और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दोनों संप्रदाय के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया गया.

दो सम्प्रदायों में विवाद के बाद भारी पुलिसबल तैनात

जिले के स्याना क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में गुरुवार को दो समुदायों के बीच बुग्गी हटाने को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े. बहुसंख्यक पक्ष के लोगों का आरोप है कि अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने उनके घरों पर भारी तादाद में चढ़ाई कर दी. वहीं बहुसंख्यक पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने घरों में घुसकर महिलाओं को बाहर खींचने की कोशिश की और अश्लील गालियां दीं.

घटना की सूचना थाना पुलिस समेत आला अधिकारियों को मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, एडीएम, एसडीएम स्याना, सीओ स्याना और भारी पुलिस बल गांव पहुंचा. पुलिस ने बल का उपयोग करते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग करा दिया. हालांकि मौके पर कुछ ऐसे सबूत मिले, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. गांव में झगड़े के बाद ग्रामीणों में इस कदर खौफ है कि लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. वहीं गांव की सभी दुकानें भी बंद कर दुकानदार गायब हो गए.

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह विवाद पिछले 3 दिनों से गांव में चल रहा था, जिसकी आग धीरे-धीरे दोनों समुदायों के दिलों में सुलग रही थी. अगर तीन दिन पहले ही पुलिस समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो आज गांव में इतना बड़ा विवाद न पैदा होता.

घटना की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होंगे, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

बुलंदशहर: जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना की सूचना पर एसडीएम प्रशासन और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दोनों संप्रदाय के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया गया.

दो सम्प्रदायों में विवाद के बाद भारी पुलिसबल तैनात

जिले के स्याना क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में गुरुवार को दो समुदायों के बीच बुग्गी हटाने को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े. बहुसंख्यक पक्ष के लोगों का आरोप है कि अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने उनके घरों पर भारी तादाद में चढ़ाई कर दी. वहीं बहुसंख्यक पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने घरों में घुसकर महिलाओं को बाहर खींचने की कोशिश की और अश्लील गालियां दीं.

घटना की सूचना थाना पुलिस समेत आला अधिकारियों को मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, एडीएम, एसडीएम स्याना, सीओ स्याना और भारी पुलिस बल गांव पहुंचा. पुलिस ने बल का उपयोग करते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग करा दिया. हालांकि मौके पर कुछ ऐसे सबूत मिले, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. गांव में झगड़े के बाद ग्रामीणों में इस कदर खौफ है कि लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. वहीं गांव की सभी दुकानें भी बंद कर दुकानदार गायब हो गए.

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह विवाद पिछले 3 दिनों से गांव में चल रहा था, जिसकी आग धीरे-धीरे दोनों समुदायों के दिलों में सुलग रही थी. अगर तीन दिन पहले ही पुलिस समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो आज गांव में इतना बड़ा विवाद न पैदा होता.

घटना की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होंगे, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.