बुलंदशहर: जिले के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. यहां हेलीपैड पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया समेत राज्यमंत्री अनिलशर्मा ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. यहां पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री ने लोकनिर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के आवास पर भी मिलने पहुंचे.
कई कार्यक्रमों में की शिरकत
बता दें कि जारी प्रोटोकॉल के अनुसार डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर बुलंदशहर की पुलिस लाइन में उतरा. पुलिस लाइन में कुछ समय पूर्व ही गन्ना मंत्री सुरेश राणा और जिले के प्रभारी मंत्री, प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचे थे. दोनों मंत्रियों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया, जहां पहले से ही राज्यमंत्री अनिल शर्मा भी मौजूद रहे. डीएम रविंद्रकुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान स्याना विधायक देवेंद्र लोधी भी उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते पहुंचे थे.
विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम रोड स्थित एक फार्म हाउस में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद दिल्ली रोड पर नहर के पास स्थित वीर विजय सिंह पथिक हर्बल पार्क का नामकरण और पौधरोपण भी किया. वहीं कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम भाजपा जिला कार्यालय के लिए रवाना हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया के आवास पर भी डिप्टी सीएम जाएंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम का प्रीतविहार कॉलोनी स्थित भूतपूर्व मंत्री और जिले से सदर विधायक रहे दिवंगत वीरेंद्र सिरोही के आवास पर जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.