बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पंखे से लटकता मिला. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है, जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 22 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव पंखे से लटकता मिला. युवक खुर्जा में टायर पंक्चर सही करने का काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरह कर रहा था. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के मामा का आरोप है कि ये हत्या रंजिशन की गई है. मृतक के मामा का कहना है कि जब वह मौके पर आए तो दरवाजा बाहर से बंद था और कई बच्चों ने भी देखा तो दरवाजा बाहर से बंद था. मृतक का शव रस्सियों से बांधा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने तत्काल इस मामले में गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है.
इस बारे में सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पर तत्काल घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्यों का संकलन कराया जा चुका है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मतृक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है, जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.