बुलंदशहर: जिले की साइबर क्राइम सेल ने तीन महीने में 22 लोगों से की गई 8 लाख 81 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. साइबर सेल ने ठगों से पीड़ितों की रकम उनके खातों में वापस कराई है. ठगी की रकम वापस मिलने पर पीड़ितों ने एसएसपी सहित साइबर सेल प्रभारी का सम्मान भी किया.
उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगों के जाल से बचने की अपील
एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मानें तो ऑनलाइन ठगी का शिकार पीड़ित व्यक्ति यदि 72 घंटे में ठगी की सूचना पुलिस को देता है तो ठगी गई रकम वापस मिलने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगों के जाल से बचने की भी अपील की है. एसएसपी का दावा है कि पिछले 3 महीने में बुलंदशहर में 22 लोगों से तरह-तरह के फोन कर ऑनलाइन ठगों ने 8,81,000 रुपये की रकम ठग ली थी. इसकी सूचना तत्काल मिलने पर साइबर सेल ने प्रयास कर ठगी गई रकम पीड़ितों के खाते में वापस कराई. ठगी का शिकार हुए 22 लोग अब बुलंदशहर पुलिस का शुक्रिया अदा तो कर ही रहे हैं. साथ ही लोगों से ऑनलाइन ठगों के जाल में न आने की अपील भी कर रहे हैं.
पढ़ें: मुख्तार के गुर्गे शोएब को एसआईटी ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी