बुलंदशहर : जिले में बुधवार की देर शाम मामूली कहासुनी में चाकू और डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वारदात के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है.
बुधवार देरशाम की घटना : खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी जुबैर (24 वर्षीय) पुत्र मुश्ताक बुधवार की देर शाम घर के निकट एक चबूतरे पर बैठा हुआ था. इसी दौरान कुछ लोगों से उसकी गाली-गलौज हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे व चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. युवक के सिर समेत कई जगह पर चाकू से गहरे जख्म हो गए. इससे वह लहूलुहान हो गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : शोर- शराबा सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. लोगों ने फोन करके सूचना पुलिस को दी. तत्काल घायल युवक को खुर्जा के जाटिया अस्पताल में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद स्वजन उसे अलीगढ़ ले जाने लगे, तभी रास्ते में जुबैर ने दम तोड़ दिया. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कुएं में ट्यूबवेल ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत, जहरीली गैस बनी वजह
बेटे ने कमरे में सो रहे पिता को डंडे से वारकर मार डाला, गठरी में छिपाया शव, पुलिस ने पकड़ा