बुलंदशहर: जनपद के डिबाई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवोंं को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
-
थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत हुई सडक दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट।@Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/wDVFP7sAvA
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत हुई सडक दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट।@Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/wDVFP7sAvA
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 8, 2023थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत हुई सडक दुर्घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट।@Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/wDVFP7sAvA
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 8, 2023
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संभल के रहने वाले प्रमोद, पुष्पेंद्र, नीरज, जितेंद्र और मुकेश नोएडा से कार द्वारा अपने घर आ रहे थे. देर रात उनकी कार बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव दानपुर के अनूपशहर-डिबाई मार्ग पर पहुंची थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे खाई में पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला. इस दौरान कार में सवार प्रमोद, पुष्पेंद्र, नीरज और जितेंद्र की मौत हो चुकी थी. जबकि मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई थी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी.
एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि सोमवार की रात लगभग एक बजे एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार, चालक घायल
यह भी पढ़ें- मथुरा में मुठभेड़, इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार