ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल

बुलंदशहर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने 14.50 लाख रुपये झूठी लूट की सूचना देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:10 PM IST

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया.

बुलंदशहरः जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में 14.50 लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट की पूरी झूठी कहानी रचने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर लूट की झूठी कहानी रची थी. साथ ही इस वारदात के पहले आरोपी युवक ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.

पुलिस को दी लूट की सूचना
बता दें कि, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगवाल निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान खान ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ वैर रजवाहे के निकट 4-5 बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जहां बदमाशों ने उसकी कार से करीब 14.50 लाख रूपये लूट कर ले गए हैं. वह इन पैसों को खुर्जा के अपने घर से लेकर वैर रजवाहे स्थित अपने निर्माणाधीन मैरिज होम पर जा रहा था.

कर्ज लेने की बात निकली फर्जी
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को इमरान के बयानों में विरोधाभास लग रहा था. इमरान पुलिस के सामने लगातार अपने बयान बदल रहा था. इसके साथ ही उसने पुलिस से जिन लोगों से रुपये उधार लेने की बात कही थी. उन लोगों ने पुलिस से रुपये उधार देनी की बात को झूठ बताया था. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में इमरान टूट गया. इमरान ने पुलिस को बताया कि उस पर करीब 22 लाख रुपये का कर्जा है. लगातार कर्जदार उससे तगादा कर रहे थे. इसके साथ ही उसकी कहीं से आमदनी भी नहीं हो रही थी. इस वजह से उसने करीब 15 दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की योजना बनाई थी. लेकिन अपने बेटे को याद कर आत्महत्या करने की बात को दिमाग से निकाल दिया था.

तमंचे से खुद किया फायर
इमरान ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने फर्जी लूट की योजना बनाई. जहां उसके पास पहले से ही एक तमंचा और 2 कारतूस से थे. जिन्हें लेकर वह सोमवार को चोला फ्लाईओवर से नीचे उतर कर नवादा रोड से वैर रजवाहे जाने वाले मार्ग पर निकला. रजवाहे के निकट उसने कार खड़ी कर तमंचे से 2 फायर झोंककर झूठी लूट की सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान उसके पास न तो रकम थी और न ही कोई बाइक सवार युवक मौजूद था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने यह तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए लिए गांव निवासी एक युवक ने कुछ माह पूर्व दिया था. पुलिस जब उक्त व्यक्ति की तलाश में जुटी तो पता चला कि उसका 2 माह पूर्व निधन हो चुका है.



पुलिस ने भेजा जेल
इमरान ने पुलिस को बताया कि वैर और गुलावठी क्षेत्र में उसकी करीब 80 लाख रुपये की जमीन फंस गई थी. इसी के चलते उसका प्रोपर्टी का काम मंदा चल रहा था. उसके पास कहीं से कोई इनकम भी नहीं आ रही थी. वैर वाली जमीन पर उसने बताया कि उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि गुलावठी वाली प्रोपर्टी को स्थानीय लोग बिकने नहीं दे रहे हैं. एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस फर्जी लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. लूट की झूठी साजिश करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-विरोधियों को फंसाने के लिए विस्फोटक कैंडल्स रखकर दी पुलिस को दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Watch Video: राजीनामे का दवाब बनाने के लिए चौकी इंचार्ज ने युवक पर बरसाए थप्पड़

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया.

बुलंदशहरः जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में 14.50 लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट की पूरी झूठी कहानी रचने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर लूट की झूठी कहानी रची थी. साथ ही इस वारदात के पहले आरोपी युवक ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.

पुलिस को दी लूट की सूचना
बता दें कि, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगवाल निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान खान ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ वैर रजवाहे के निकट 4-5 बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जहां बदमाशों ने उसकी कार से करीब 14.50 लाख रूपये लूट कर ले गए हैं. वह इन पैसों को खुर्जा के अपने घर से लेकर वैर रजवाहे स्थित अपने निर्माणाधीन मैरिज होम पर जा रहा था.

कर्ज लेने की बात निकली फर्जी
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को इमरान के बयानों में विरोधाभास लग रहा था. इमरान पुलिस के सामने लगातार अपने बयान बदल रहा था. इसके साथ ही उसने पुलिस से जिन लोगों से रुपये उधार लेने की बात कही थी. उन लोगों ने पुलिस से रुपये उधार देनी की बात को झूठ बताया था. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में इमरान टूट गया. इमरान ने पुलिस को बताया कि उस पर करीब 22 लाख रुपये का कर्जा है. लगातार कर्जदार उससे तगादा कर रहे थे. इसके साथ ही उसकी कहीं से आमदनी भी नहीं हो रही थी. इस वजह से उसने करीब 15 दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की योजना बनाई थी. लेकिन अपने बेटे को याद कर आत्महत्या करने की बात को दिमाग से निकाल दिया था.

तमंचे से खुद किया फायर
इमरान ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने फर्जी लूट की योजना बनाई. जहां उसके पास पहले से ही एक तमंचा और 2 कारतूस से थे. जिन्हें लेकर वह सोमवार को चोला फ्लाईओवर से नीचे उतर कर नवादा रोड से वैर रजवाहे जाने वाले मार्ग पर निकला. रजवाहे के निकट उसने कार खड़ी कर तमंचे से 2 फायर झोंककर झूठी लूट की सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान उसके पास न तो रकम थी और न ही कोई बाइक सवार युवक मौजूद था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने यह तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए लिए गांव निवासी एक युवक ने कुछ माह पूर्व दिया था. पुलिस जब उक्त व्यक्ति की तलाश में जुटी तो पता चला कि उसका 2 माह पूर्व निधन हो चुका है.



पुलिस ने भेजा जेल
इमरान ने पुलिस को बताया कि वैर और गुलावठी क्षेत्र में उसकी करीब 80 लाख रुपये की जमीन फंस गई थी. इसी के चलते उसका प्रोपर्टी का काम मंदा चल रहा था. उसके पास कहीं से कोई इनकम भी नहीं आ रही थी. वैर वाली जमीन पर उसने बताया कि उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि गुलावठी वाली प्रोपर्टी को स्थानीय लोग बिकने नहीं दे रहे हैं. एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस फर्जी लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. लूट की झूठी साजिश करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-विरोधियों को फंसाने के लिए विस्फोटक कैंडल्स रखकर दी पुलिस को दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Watch Video: राजीनामे का दवाब बनाने के लिए चौकी इंचार्ज ने युवक पर बरसाए थप्पड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.