बुलंदशहर : जिले के पहासू थाने में 14 अप्रैल को एक बालिका अपने परिजनों के संग शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र में आई थी. इसी बीच बालिका बेहोशी की हालत में परिजनों को मिली. परिजन कुछ भी नहीं समझ पाए और पीड़िता को हॉस्पिटल ले गए 14 अप्रैल से वह कोमा में थी. पीड़िता को जब होश आया तो उसने सबसे पहले अपने साथ हुई आपबीती को लिखकर हॉस्पिटल में परिजनों के सामने रख दिया.
क्या है मामला
- उसके बाद से पीड़िता की आवाज बंद है. एक महीने से अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में मासूम पीड़िता का इलाज चल रहा था.
- मासूम बालिका ने कागज पर लिख कर दिया है कि उसकी बुआ के बेटे ने उसके साथ दरिंदगी की जबकि एक अन्य आरोपी युवक का नाम कागज पर लिख कर दिया है.
- जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,तो वहीं इस मामले में छोटे नाम का एक युवक फरार बताया जा रहा है.
- इस मामले में पहासू थाने पर एसएसपी के दखल में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
- इतना ही नहीं पीड़िता के पिता ने जो तहरीर थाने पर दी है, उस तहरीर में उन्होंने लिखा है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के परिवार से इनकी काफी नजदीकियां हैं.
- फिलहाल एसएसपी एन कोलांची ने इस मामले में गंभीरता बरतते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
- तो वहीं नाबालिग बालिका का बुलंदशहर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण भी किया है.