बुलंदशहर: शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इसका मकसद जिले के सभी 2399 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जा सके हैं.
सभी स्कूलों का पूरा डेटा कंट्रोल रूम में है. मॉनिटरिंग में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि विद्यालय में पूरा स्टाफ मौजूद है या नहीं. विद्यालय में कितने छात्र-छात्रा की उपस्थिति, उनकी शिक्षा का स्तर कैसा है. मिड-डे मील ठीक से मिल रहा है या नहीं. साथ ही छात्रों से भी कॉल करके संवाद स्थापित किया जा रहा है. जिससे बच्चों के माध्यम से यह पता लगाया जा सके कि विद्यालय में तमाम व्यवस्थाएं कैसी हैं.
अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है. तो उसे लेकर कार्रवाई की जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रयोग से कामचोर और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह की मुसीबत बढ़ना लाजमी है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: ...जब अंधेरे में पढ़ेंगे मासूम तो कैसे रोशन होगा भविष्य
बेसिक शिक्षा विभाग के 2399 स्कूल और 16 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं. अकेले खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी इसकी निगरानी नहीं कर सकते थे. इस वजह से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम से पूरे दिन कॉलिंग की जाती है. जिसमें अध्यापकों, छात्रों और विद्यालय से संबंधित सभी जानकारी ली जाती हैं.
-अखंड प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी