बुलंदशहरः शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पुलिस लाइन में मंगलवार को कपड़ा उतार रहे एक सिपाही बंदर के डर से छत से गिर गया था. जहां बुधवार की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे रवीन्द्र का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक सिपाही के बेटे रवीन्द्र ने बताया कि मंगलवार को उसके पिता लाल सिंह पुलिस लाइन में स्थित अपने आवास की छत पर कपड़ा सुखाने गए हुए थे. जहां बंदरों से कपड़ा बचाने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया. इस दौरान बंदर के डर से उनके पिता छत से फिसलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. इस दौरान उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान बुधवार की देर रात अचानक उनकी मौत हो गई.
वहीं, पुलिस लाइन में उनके साथी दरोगा ने बताया कि लाल सिंह छत पर कपड़ा सुखाने गए थे. जहां बंदरों से कपड़ा बचाने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया. इससे वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि उनका पैर पहले से ही फ्रैक्चर था. छत से गिरने के बाद उसी पैर में फिर से चोट लग गई. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत गई. मृतक लाल सिंह बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के मूल निवासी थे. वह 1992 में पुलिस में भर्ती हुए थे. इस समय वह बुलंदशहर पुलिस लाइन ( Bulandshahr police line) में ड्राइवर के पद पर तैनात थे.