बुलंदशहर: शनिवार को मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और आईजी प्रवीण कुमार ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के क्वारंटाइन स्थलों से लेकर हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को उनके जिले तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम व आईजी प्रवीण कुमार ने थाना गुलावठी व थाना सिकन्दराबाद क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के बॉर्डर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को जिले में शासन के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए.
साथ ही लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों, प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर रोककर थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके लिए भोजन-पानी तथा उन्हें आश्रय स्थल पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए. इसके अलावा कमिश्नर ने हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा लोगों द्वारा लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए.